पाक में न्यायाधीशों, उनके जीवनसाथियों को हवाई अड्डों पर जामा-तलाशी से छूट मिलेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2023

पाकिस्तान के विमानन मंत्रालय ने उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के बाद सेवारत न्यायाधीशों और उनके जीवन साथियों को देश के सभी हवाई अड्डों पर जामा-तलाशी से छूट दे दी। मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है।

‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार, विमानन सचिव के निर्देश पर हवाई अड्डा सुरक्षा बल (एएसएफ) के महानिदेशक ने एक आदेश जारी किया है। विमानन मंत्रालय द्वारा 12 अक्टूबर को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि सभी हवाई अड्डों पर पाकिस्तान के सेवारत न्यायाधीशों और उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के जीवन साथियों को जामा-तलाशी से छूट दी जाएगी।

‘द न्यूज’ ने 16 दिसंबर को अपनी खबर में बताया था कि पाकिस्तान विकसित देशों के समान स्व-आव्रजन सेवाओं के लिए कराची, लाहौर और इस्लामाबाद हवाई अड्डों पर ‘ईगेट्स’ स्थापित करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) कंपनी के साथ बातचीत कर रहा है। आव्रजन सूत्रों के मुताबिक ई-पासपोर्ट धारक यात्री ही ‘ई-गेट्स’ सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे।

प्रमुख खबरें

Indian Air Force Aerial Display । चेन्नई में वायुसेना का शानदार हवाई प्रदर्शन, Marina के आसमान में दिखा मनमोहक नजारा

Uttarakhand में चौखंबा में फंसी थीं दो विदेशी महिला पर्वतारोही, Indian Air Force ने सुरक्षित निकाला

Sharad Pawar का साथ छोड़कर जाने पर Ramraje Naik को हो रहा है पछतावा

स्वर्ग से भी सुंदर हैं ये भारत के 5 वाटरफॉल, बनाएं घूमने का प्लान