जेएसडब्ल्यू ने ‘अम्फान चक्रवात’ के राहत कार्यों के लिए बंगाल को दी 1.1 करोड़ की सहायता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2020

कोलकाता।  जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने अम्फान चक्रवात से जुड़े राहत कार्यों के लिए पश्चिम बंगाल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को 1.1 करोड़ रुपये का दान दिया है। जेएसडब्ल्यू सीमेंट 14 अरब डॉलर के जेएसडब्ल्यू समूह का ही हिस्सा है। इसकी राज्य के पश्चिमी मिदनापुर जिले के सालबोनी में पिसाई इकाई है।

इसे भी पढ़ें: कब खुलेंगी मॉल की दुकानें? पीयूष गोयल ने उद्योगों, ट्रेड एसोसिएशन के साथ की बैठक

आम्फन चक्रवात ने राज्य के कई जिलों में तबाही मचायी है। इसमें कोलकाता भी शामिल है। इस बीच भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) अनिवार्य वस्तुओं का दान कर रहा है। इसमें बिस्कुट, दूध का पाउडर, लैय्या, सैनेटरी नैपकिन और दवाएं इत्यादि शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

राजस्थान: एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय उम्मीदवार गिरफ्तार

भारत ने लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया

झारखंड के सर्वोच्च पुरस्कार का नाम ‘भगवान बिरसा मुंडा-भगवान सिदो कान्हू रखा जाएगा: सोरेन

Fashion Tips: वेस्टर्न वियर के साथ झूमके को कुछ इस तरह करें स्टाइल