'उनकी विश्वसनीयता शून्य नहीं है, यह माइनस में', Swati Maliwal मामले में बोले JP Nadda, जनता के सामने बेनकाब हुए केजरीवाल

By अंकित सिंह | May 18, 2024

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कड़ा प्रहार करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि आप की कोई विश्वसनीयता नहीं है, साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल जनता के सामने बेनकाब हो गए हैं। नड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी भी अपने नेताओं की तरह झूठ की बुनियाद पर बनी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ की बुनियाद पर बनी पार्टी है और इसकी विश्वसनीयता शून्य नहीं, माइनस में है। आज अरविंद केजरीवाल देश की जनता के सामने, दिल्ली की जनता के सामने बेनकाब हो गये हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: BJP ने मालीवाल को ‘ब्लैकमेल’ कर केजरीवाल के खिलाफ साजिश में शामिल किया : Atishi


भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर यह बात बीजेपी ने रची है तो आप (लखनऊ में पीसी के दौरान) माइक को इधर से उधर क्यों कर रहे थे? आप चुप क्यों हैं? आपको कौन रोक रहा है? आम आदमी पार्टी की संस्कृति से पता चलता है कि वे लोगों को अपने घरों में बुलाते हैं और उनकी पिटाई करते हैं। उन्होंने दावा किया कि हमने उनसे (स्वाति मालीवाल) कभी बात नहीं की, न ही हमारी पार्टी के किसी भी व्यक्ति ने उनसे बात की। हम इस तरह काम नहीं करते। हम बहुत सीधे हैं।



नड्डा ने कहा कि अब उनकी चोरी पकड़ी गई है...उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है, उनकी पार्टी की भी कोई विश्वसनीयता नहीं है।' वे किसी भी स्तर, किसी भी आरोप तक गिर सकते हैं। आपको बता दे कि आप ने केजरीवाल के निजी सहायक के खिलाफ राज्यसभा सदस्य मालीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों को “निराधार” बताया। आप की यह टिप्पणी दिल्ली पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के एक दिन बाद आई है। 

 

इसे भी पढ़ें: अब नया आरोप लगा रही है स्वाति मालीवाल, कहा सीसीटीवी फुटेज से हो रही छेड़छाड़


आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि वह पहले से मुलाकात का समय लिए बिना मुख्यमंत्री आवास पहुंची थीं और उनका इरादा केजरीवाल के खिलाफ आरोप लगाने का था। आतिशी ने कहा, “आज एक वीडियो सामने आया है, जिसने मालीवाल के झूठ की पोल खोल दी है। अपनी प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और वह दर्द में थीं और उनकी शर्ट के बटन तोड़ दिए गए। सामने आया एक वीडियो बिल्कुल अलग हकीकत बयां करता है।”

प्रमुख खबरें

सरकारी निविदाओं में मुसलमानों को चार फीसदी आरक्षण पर नहीं लिया गया कोई निर्णय: सिद्धरमैया

मप्र के सिवनी जिले में एक बाघ मृत पाया गया

कर्नाटक में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में करीब 81.84 प्रतिशत मतदान

महाराष्ट्र: नागपुर में स्कूटर सवार से डेढ़ करोड़ रुपये जब्त