By अभिनय आकाश | May 18, 2024
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'वोट बैंक की राजनीति' को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला और कहा कि ममता अपने वोट बैंक के लिए देश के साथ समझौता कर रही हैं। नड्डा ने ममता बनर्जी पर घुसपैठियों को शरण देने और उन्हें आईडी कार्ड और राशन कार्ड देकर मतदाता बनाने का आरोप लगाया और इस तरह के कार्यों को 'राष्ट्र-विरोधी' बताया। शाहजहां शेख के केस में आपने (ममता बनर्जी) इतने दिन चुप्पी रखी, हाईकोर्ट को सीबीआई को जांच सौपनी पड़ी। महिलाएं बोल रही थीं, डेलीगेशन जा रहे थे। आपके (ममता बनर्जी) कान में जूं तक नहीं रेंगी। हम एक राष्ट्रवादी पार्टी हैं. हमारे सदस्यों की अपनी-अपनी आस्थाएं हैं जिनके प्रति वे प्रतिबद्ध हैं। हम अपनी सांस्कृतिक विरासत को अपनाकर आगे बढ़ें। इससे जो उभरता है वह भारतीय है, मूलतः हिंदू नहीं।
संदेशखाली घटना पर जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष ने कथित संदेशखाली घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम को आड़े हाथों लिया और उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि शेख शाहजहां के मामले पर वह चुप थीं, हाई कोर्ट को जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को देनी पड़ी. महिलाएं चिल्ला रही थीं और आपने इसकी परवाह भी नहीं की। ममता बनर्जी के इस आरोप के बारे में पूछे जाने पर कि संदेशखाली घटना भाजपा की साजिश थी, नड्डा ने कहा कि बेईमान प्रशासक, बेईमान राजनेता। अगर मैं सीएम हूं और इस तरह का मामला मेरे पास आता है, तो मैं कहूंगा किमैं इसकी जांच करूंगा। मैं इसके विवरण में जाऊंगा। वह पहले चुप क्यों थीं और बाद में उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया।'
उन्होंने वोट बैंक के लिए देश के साथ समझौता किया। टीएमसी घुसपैठियों को आश्रय दे रही है और उन्हें आईडी कार्ड और राशन कार्ड देकर मतदाता बना रही है, यह राष्ट्र विरोधी गतिविधियां है। वे ऐसे लोगों को संरक्षण भी देते हैं। उत्तर 24 परगना जिले का एक गांव संदेशखाली इस साल फरवरी में तब सुर्खियों में आना शुरू हुआ जब ग्रामीण, ज्यादातर महिलाएं, सत्तारूढ़ टीएमसी और शाहजहां (घटना के मुख्य आरोपी) के खिलाफ सड़कों पर उतर आईं।