Chhattisgarh में बोले JP Nadda, रूप बदलते रहते हैं कांग्रेसी, आजकल वो मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं

By अंकित सिंह | Nov 15, 2023

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज प्रचार समाप्त हो जाएगा। छत्तीसगढ़ के आरंग में उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में एक तरफ भाजपा है और दूसरी तरफ कांग्रेस है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मतलब है - विनाश, भ्रष्टाचार, अत्याचार, व्यभिचार और आपके हकों पर डाका डालना। वहीं, भाजपा का मतलब है-  विकास, तरक्की, लोगों की सरकार, विकास की सरकार, महिला सशक्तिकरण करने वाली सरकार, किसानों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार और अनुसूचित जनजाति के भाइयों-बहनों को मुख्यधारा में खड़ा करने वाली सरकार।

 

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh: PM Modi पर Bhupesh Baghel का वार, बोले- सबसे बड़ा झूठा सर्च करेंगे तो प्रधानमंत्री का नाम आगे आएगा


नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने पनडुब्बी घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला, कोयला घोटाला, चावल घोटाला और न जाने कितने घोटाले किए। इन्होंने तीनों लोक में भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने याद दिलाया कि भूपेश बघेल ने गंगाजल हाथ में लेकर कहा था कि हम यहां शराब बंद करेंगे। लेकिन उन्होंने शराब घोटाला ही कर दिया, गौठान घोटाला किया, टीचर्स के ट्रांसफर में घोटाला किया और तो और इन्होंने तो सत्ता की खातिर सट्टा ही खिला दिया। नड्डा ने कहा कि इन्होंने बिजली बिल आधा करने का वादा किया था, लेकिन नहीं किया। बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन नहीं दिया। महिलाओं को 500 रुपये देने की बात की थी, लेकिन नहीं दिए। अब आपको इन्हें घर बैठाना है।

 

इसे भी पढ़ें: Elections: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के जाने की उलटी गिनती शुरू: PM Narendra Modi


भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेसी रूप बदलते रहते हैं। आजकल इनको भगवान राम से बहुत प्यार हो गया है। ये वही लोग हैं, जिन्होंने कोर्ट में एफिडेविट देकर कहा था राम काल्पनिक हैं, इनका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। लेकिन आजकल ये मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं। वहीं, अमित शाह ने एक सभा में कहा कि पहले चरण में भूपेश कक्का साफ हो गए हैं। पहले चरण ने ही ये तय कर दिया है​ कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। अब तो सट्टा लगाने वाले सट्टेबाज भी कह रहे हैं कि सट्टेबाज भूपेश कक्का की सरकार प्रदेश से जा रही है। 

प्रमुख खबरें

Sambhal: बीजेपी समर्थकों की भी जारी करें तस्वीरें..., अखिलेश का योगी सरकार पर पलटवार

बिहार से निकलकर दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं Sanjeev Jha, बुराड़ी से लगातार तीन बार जीत चुके हैं चुनाव

विपक्ष के साथ खड़े हुए भाजपा सांसद, वक्फ बिल पर JPC के लिए मांगा और समय, जगदंबिका पाल का भी आया बयान

राजमहलों को मात देते VIP Camp बढ़ाएंगे Maha Kumbh 2025 की शोभा