मिश्रित टीम से भारत की ओलंपिक पदक की संभावना बढ़ेगी: करमाकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2017

कोलकाता। पूर्व ओलंपियन जायदीप करमाकर को निराशा है कि उनकी पसंदीदा 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा को 2020 तोक्यो ओलंपिक खेलों से हटा दिया गया है लेकिन उन्होंने कहा कि मिश्रित टीम स्पर्धाओं के कारण भारत के ओलंपिक में पदक जीतने की संभावना बढ़ गयी है। तोक्यों में चार ही ऐसी स्पर्धाएं होंगी जिनमें केवल पुरूष ही भाग लेंगे। ओलंपिक से 50 मीटर राइफल प्रोन और पिस्टल स्पर्धाओं को हटा दिया गया है तथा उसकी जगह मिश्रित टीम स्पर्धाएं जैसे दस मीटर एयर पिस्टल और राइफल को शामिल किया गया है।

 

लंदन ओलंपिक में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूकने वाले करमाकर ने कहा, 'व्यक्तिगत तौर पर मैं निराश हूं। महासंघ ने प्रोन स्पर्धा बनाये रखने के लिये खास प्रयास नहीं किये लेकिन ओवरआल भारत की पदक जीतने की संभावना निश्चित तौर पर बढ़ेगी।' उन्होंने कहा, 'हम हमेशा एयर वाली स्पर्धाओं में हावी रहे हैं और इसलिए यह भारत के लिये अच्छा है।'

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी