दानिश सिद्दीकी की मौत पर खुलासा, भारतीय पहचान जानने के बाद तालिबान ने पहले सिर पर हमला किया, फिर गोलियों से छलनी किया

By अभिनय आकाश | Jul 30, 2021

भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत पर एक बड़ा खुलासा हुआ है। अमेरिकी मैगजीन ने दानिश की हत्या को लेकर दावा करते हुए कहा कि क्रॉस फायर या सुरक्षा चूक में दानिश की जान नहीं गई थी। अमेरिकी मैगजीन की ओर से कहा गया है कि तालिबान ने पहचान के बाद ये जानते हुए कि वो भारतीय है, बड़ी बेरहमी से दानिश सिद्दीकी को मौत के घाट उतार दिया था। 

अमेरिकी मैगजीन के दावे

अमेरिकी मैगजीन वॉशिंगटन एग्जैमिनर ने दावा किया है कि पत्रकार दानिश सिद्धीकी की बेरहमी से हत्या की गई है। यूएस की मैगजीन की ओर से घायल दानिश को मस्जिद में पकड़ने का दावा किया गया है। भारतीय पहचान जानने के बाद दानिश की हत्या की गई। एग्जैमिनर ने तालिबान के क्रूर चेहरे को उजागर करते हुए इस बात का भी खुलासा किया कि दानिश के सिर पर पहले हमला किया गया और फिर उसे गोलियों से छलनी कर दिया गया। 

तालिबान का दावा

दानिश दुश्मन की टैंक में सवार थे और वो अपनी मौत के लिए खुद ही जिम्मेदार हैं।  इसके साथ ही तालिबान ने माफी मांगने से इनकार कर दिया था। तालिबान का कहना है कि दानिश की मौत किसकी गोली से हुई, इसका अंदाजा उसे नहीं है। तालिबान का कहना है कि उसने दानिश के शव के साथ कोई बर्बरता नहीं की है। 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा