भोपाल में एक पत्रकार सहित कोविड-19 के 6 नए मरीज, शहर में बढ़कर मामले 91 हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2020

भोपाल। भोपाल में बुधवार दोपहर तक एक टीवी न्यूज चैनल के एक पत्रकार सहित कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले सामने आने के बाद शहर में अब तक इस महामारी की चपेट में आये मरीजों की तादाद बढ़कर 91 हो गयी है। भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉक्टर सुधीर डेहरिया ने बताया, भोपाल में कोरोना वायरस के छह और लोग संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने कहा कि इसी के साथ भोपाल में अब तक 91 लोग इस बीमारी से संक्रमित पाये गये हैं। इनमें 45 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं 12 पुलिसकर्मी शामिल हैं। डेहरिया ने बताया कि इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि दो मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं, जिन्हें एम्स भोपाल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसी बीच, मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया, जो छह मरीज बुधवार को संक्रमित पाये गये हैं, उनमें एक स्थानीय टीवी न्यूज चैनल का पत्रकार भी शामिल है। उन्होंने कहा कि संभवत: यह पत्रकार एक दिन पहले संक्रमित पाये गये एक पुलिस अधिकारी के संपर्क में आने से इस बीमारी के चपेट में आया है। 

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 मरीज की मौत के बाद मुंबई के एक अस्पताल के चिकित्साकर्मियों ने किया प्रदर्शन 

सीएमएचओ डेहरिया ने बताया कि भोपाल में कोविड-19 से अब तक 85 लोग संक्रमित पाये गये हैं। इनमें 40 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और 12 पुलिसकर्मी शामिल हैं। भोपाल पुलिस के उप महानिरीक्षक इरशाद वली ने बताया, कोरोना वायरस की चपेट में एक नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी), एक उप निरीक्षक और शेष आरक्षक हैं।’’ इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कल देर रात निर्देश दिए हैं कि भोपाल और इंदौर शहरों में कोरोना वायरस के अधिक प्रकरण मिले हैं। इसलिये इनकी सीमाओं को और कड़ाई से सील किया जाए तथा आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध हो। उन्होंने कहा कि संक्रमण रोकने के लिए सर्वे कार्य तथा कोरोना वायरस जांच का कार्य गहनता से किया जाए। चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को पूरी तरह से रोकना है तथा मरीजों को ठीक करना है। इसके लिए भीलवाड़ा एवं कर्नाटक मॉडल तथा जहाँ भी अच्छे कार्य हुए हैं, उनकी जानकारी प्राप्त कर उन्हें प्रदेश में लागू किया जाए। अधिकारी अपना पूरा टैलेंट इस कार्य में झोंक दें। 

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 को लेकर PM मोदी ने राजनीतिक दलों के नेताओं से की चर्चा 

मुख्यमंत्री ने जनता से आग्रह किया कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए इसके संक्रमण की जानकारी छुपाएं नहीं बल्कि बताएं। कोरोना संक्रमित व्यक्ति यह बताएं कि वे गत दिनों किस-किस व्यक्ति से मिले थे। आपके घर, परिवार एवं आस-पास यदि कोई व्यक्ति विदेश से आया हो, तो उसकी जानकारी दें। यह भी जानकारी दें कि क्या कोई व्यक्ति इंदौर अथवा भोपाल से आया है। मध्य प्रदेश में अब तक पाए गए 327 कोरोना मरीजों में से प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले शहर इन्दौर में अब तक सर्वाधिक 173 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में अब तक 23 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हो चुकी है, जिनमें से इंदौर में 15, उज्जैन में पांच एवं भोपाल, खरगोन एवं छिंदवाड़ा में एक-एक शामिल हैं।

इसे भी देखें : Lockdown बढ़ाने की राज्यों ने की माँग, Corona के बढ़ते मामलों से सरकार पर बढ़ा दबाव 

प्रमुख खबरें

Air India 2025 में प्रमुख पहलों पर प्रगति देखेगी; लाभ की दिशा में कर रही है काम: सीईओ विल्सन

बीएमसी चुनाव में अकेले उतरेगी Shiv Sena UBT? मुंबई में उद्धव ठाकरे ने शुरू की यह कवायद

मैनपुरी में युवक ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगा किया सुसाइट

Makeup Look 2024: साल 2024 में ट्रेंड्स का हिस्सा रहे ये मेकअप लुक, खास मौके पर बने सबकी पहली पसंद