एफसी पुणे सिटी से एक बार फिर जुड़े जोनाथन लुक्का

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 24, 2017

पुणे। इंडियन सुपर लीग की टीम एफसी पुणे सिटी ने अपनी मध्यपंक्ति को मजबूत करने की कोशिश के तहत एक बार फिर से जोनाथन लुक्का से करार किया। ब्राजील का 23 वर्षीय यह खिलाड़ी 2016 में पुणे की तरफ से 14 मैचों में खेल चुका है।

 

एफसी पुणे सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव मोडवेल ने कहा, ''लुक्का ने अपने प्रदर्शन से खुद का साबित किया है और वह प्रशंसकों के चहेते भी हैं। पिछले सत्र में वह लगभग सभी मैच में 90 मिनट तक मैदान पर थे। वह पुणे को अपना घर समझते हैं और मानते हैं कि खुद को पुणे की टीम के साथ बेहतर तरीके से अभिव्यक्त कर सकते हैं।’’ इस युवा खिलाड़ी ने ब्राजील के स्थानीय क्लब इंटरनाकोनाल से खेलते हुये सब को प्रभावित किया और उनके प्रदर्शन से प्रभावित हो कर इटली के क्लब एएस रोमा ने उन्हें अपनी टीम में चुना जहां तीन वर्षों के दौरान 32 मुकाबलों में उन्होंने नौ गोल किये।

 

पुणे से फिर से जुड़ने से उत्साहित लुक्का ने कहा, ''बिना किसी संदेह के एफसी पुणे की टीम के साथ मेरा अनुभव सर्वश्रेष्ठ रहा है। इस सत्र में टीम के साथ कई बेहतरीन खिलाड़ी जुड़े हैं। मुझे उम्मीद है कि यह मेरे कॅरियर के लिये फायदेमंद साबित होगा।’’

 

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा