लास एंजिलिस। महान टेनिस खिलाड़ी जान मैकेनरो ने कहा कि वह महिला वर्ग की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सेरेना का सम्मान करते हैं लेकिन 23 बार की यह ग्रैंडस्लैम विजेता पुरुष सर्किट में 700वें नंबर की खिलाड़ी होती। अपनी नयी किताब 'बट सीरियसली' के प्रचार के दौरान मैकेनरो ने कहा कि वह सेरेना को पुरुष सर्किट में 700वें स्थान पर जगह देंगे।
उन्होंने कहा, 'सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी इसमें कोई संदेह नहीं। अगर उसे सर्किट में खेलना पड़े (पुरुष सर्किट में) तो पूरी कहानी अलग होगी।'