By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 30, 2018
फ़ीनिक्स। अमेरिका के एरिजोना के कैपिटोल में सीनेटर जॉन मैक्केन को श्रद्धांजलि देने के लिए आज लोग जमा हुए और यहीं से उन्हें अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।
वह 1980 के दशक से राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। एरिजोना स्टेट कैपिटोल म्यूजियम में बुधवार सुबह एक निजी समारोह का आयोजन हुआ जहां मैक्केन का शव रखा जाएगा।
मैक्केन का 81 साल की उम्र में शनिवार को मस्तिष्क कैंसर से निधन हो गया था। कक्ष में एरिजोना और अमेरिका के झंडे लगे हुए थे। पूर्व सैनिक जे हैच ने वहां आए लोगों को झंडे दिए और कहा कि एरिजोना ने सेना के एक समर्थक को खो दिया है।