टेस्ट में जो रूट की बादशाहत, बने नंबर वन बल्लेबाज, कोहली-रोहित बहुत पीछे, गेंदबाजी में कमिंस का जलवा

By अंकित सिंह | Jun 15, 2022

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है। ताजा रैंकिंग में एक बार फिर से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का जलवा दिखाई दे रहा है। जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को पीछे करते हुए नंबर एक का ताज हासिल कर लिया है। फिलहाल जो रूट के पास 897 अंक हैं जबकि मार्नस लाबुशेन के पास 892 अंक हैं। दरअसल, वर्तमान में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रहा है। इस सीरीज में जो रूट ने जबर्दस्त लय में बल्लेबाजी की है। इसी का फायदा जो रूट को मिलता हुआ भी दिखाई दे रहा है। भारत के रोहित शर्मा और विराट कोहली जो रूट से काफी पीछे हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि दोनों स्टार बल्लेबाज टॉप टेन में जरूर शामिल हैं।

 

इसे भी पढ़ें: BCCI ने किया पूर्व क्रिकेटरों और अंपायरों को दिया तोहफा, बढ़ाई इतने लोगों की मासिक पेंशन


जो रूट पहली बार 2015 में 917 अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन के ताज हासिल की थी। 2021 के दिसंबर में भी जो रूट इस पोजीशन पर थे। हालांकि बाद में वह पिछड़ गए थे। टेस्ट में टॉप टेन बल्लेबाजों की बात करें तो सबसे टॉप पर जो रूट हैं। दूसरे पर मार्नस लाबुशेन, तीसरे पर स्टीव स्मिथ, चौथे पर बाबर आजम, पांचवें पर केन विलियमसन, छठे पर डी करुणारत्ने, सातवें नंबर पर उस्मान ख्वाजा, आठवें पर रोहित शर्मा, नौवें पर ट्रेविस हेड और दसवें पायदान पर हैं विराट कोहली। 

 

इसे भी पढ़ें: साक्षात्कारः मिताली राज ने कहा- रिटायरमेंट लेने का इरादा तो कुछ वर्ष पहले ही था


गेंदबाजी की बात करें तो पैट कमिंस अभी भी 901 अंकों के साथ पहले पोजीशन पर है। जबकि 850 अंकों के साथ रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर भारत के जसप्रीत बुमराह हैं। चौथे पर शाहीन अफरीदी हैं, पाचवी पर कगिसो रबाडा है। छठे पर का काईल जेमीसन, सातवें पर जेम्स एंडरसन, आठवें पर नील वैगनर, नौवे पर ट्रेंट बोल्ट और दसवें पर जोश हेजलवुड हैं। वहीं, ऑलराउंडर की बात करें तो टॉप पर भारत के रविंद्र जडेजा 350 अंकों के साथ हैं जबकि दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं। तीसरे पर जेसन होल्डर हैं और चौथे पर शाकिब अल हसन हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स फिलहाल 307 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

प्रमुख खबरें

आर्मी एयर डिफेंस कोर ने मनाया 32वां स्थापना दिवस, बहादुर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा

Delhi NCR: ठंड के सितम से अभी नहीं मिलने जा रही राहत, अगले 2 दिनों में भारी बारिश का अनुमान

स्टीव स्मिथ को है 10 हजार टेस्ट रन पूरा न करने का मलाल, फैंस से कर दिया ये बड़ा वादा

Sakat Chauth 2025: कब है मनाया जाएगा सकट चौथ पर्व? क्यों मनाया जाता है यह पर्व, जानें पूजा सामग्री और शुभ मुहूर्त