स्वागत नहीं करोगे आप हमारा! शाम 7 बजे दो महाशक्तियों की मुलाकात, बाइडेन करेंगे धमाका, बॉस मोदी भी हो जाएंगे हैरान?

By अभिनय आकाश | Sep 08, 2023

भारत की अध्यक्षता में होने जा रहे 18वें जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली के लिए रवाना हुए। भारतीय समय के अनुसार रात 2:15 मिनट पर उनका विमान एयरफोर्स वन दिल्ली के लिए उड़ान भरा। आज शाम 7 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह उन्हें रिसीव करेंगे। सूत्रों से जानकारी मिली है कि जो बाइडेन दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे 7 लोक कल्याण मार्ग जाएंगे। यहीं पर पीएम मोदी संग उनकी द्विपक्षीय मुलाकात होगी। जानकारी इस बात की भी मिल रही है कि पीएम मोदी अमिरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के लिए डिनर का भी आयोजन कर सकते हैं। जो बाइडेन का ये दौरा बेहद खास रहेगा क्योंकि जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जब उनकी द्विपक्षीय मुलाकात होगी तो पूरी दुनिया की नजर होगी कि किन मुद्दों पर चर्चा होती है और क्या कुछ इस मुलाकात के बाद निकलकर सामने आता है।

इसे भी पढ़ें: G20 Summit में आने वाले गणमान्य मेहमान व्यक्तियों के लिए स्वच्छता से पकाया हुआ भोजन सुनिश्चित करने में जुटी Delhi Government

बाइडेन का विस्फोटक बयान   

जो बाइडेन दिल्ली के लिए निकल चुके हैं और निकलने से पहले उन्होंने खास संदेश भी दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं जी20 में शामिल होने जा रहा हूं जो अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का एक प्रमुख मंच है। हर बार जब हम जुड़ते हैं तो और बेहतर होते जाते हैं। अमिरिकी राष्ट्रपति अपने विशेष विमान के जरिये भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। जी20 को लेकर उम्मीदें काफी ज्यादा हैं।

इसे भी पढ़ें: G20 Summit को लेकर NDMC की खास तैयारी, समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए Control Room नंबर पेश किए

पीएम मोदी डिनर करेंगे होस्ट 

अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में बाइडेन की यह पहली भारत यात्रा है, मोदी की राजकीय यात्रा के तीन महीने बाद। फरवरी 2020 में भारत का दौरा करने वाले आखिरी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प थे। इस साल जून में बिडेन और यूएस फर्स्ट लेडी जिल बिडेन ने व्हाइट हाउस में प्रधा मंत्री के लिए रात्रिभोज की मेजबानी की, और यह एक पारस्परिक इशारा है। सूत्रों ने कहा कि दोनों नेता परमाणु ऊर्जा, रक्षा, वीजा, वाणिज्य दूतावास सहित द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे, वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध और जी20 के भीतर इस पर ध्रुवीकरण पर चर्चा प्रमुखता से होने की उम्मीद है। 

प्रमुख खबरें

नरेला सीट पर आप ने Dinesh Bhardwaj को चुनाव मैदान में उतारा? गांवों और अवैध कॉलोनियों की सीट पर तीखा होगा मुकाबला

तुगलकाबाद विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं Ramesh Bidhuri, संसद में अमर्यादित भाषा के चलते हुई थी आलोचना

लगातार 11 बार विधायक, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष, जानिए Chaudhary Prem Singh को

मुकेश खन्ना को रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर पसंद नहीं, बोले- ‘उनका नकारात्मक व्यक्तित्व है...’