By अभिनय आकाश | Sep 08, 2023
भारत की अध्यक्षता में होने जा रहे 18वें जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली के लिए रवाना हुए। भारतीय समय के अनुसार रात 2:15 मिनट पर उनका विमान एयरफोर्स वन दिल्ली के लिए उड़ान भरा। आज शाम 7 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह उन्हें रिसीव करेंगे। सूत्रों से जानकारी मिली है कि जो बाइडेन दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे 7 लोक कल्याण मार्ग जाएंगे। यहीं पर पीएम मोदी संग उनकी द्विपक्षीय मुलाकात होगी। जानकारी इस बात की भी मिल रही है कि पीएम मोदी अमिरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के लिए डिनर का भी आयोजन कर सकते हैं। जो बाइडेन का ये दौरा बेहद खास रहेगा क्योंकि जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जब उनकी द्विपक्षीय मुलाकात होगी तो पूरी दुनिया की नजर होगी कि किन मुद्दों पर चर्चा होती है और क्या कुछ इस मुलाकात के बाद निकलकर सामने आता है।
बाइडेन का विस्फोटक बयान
जो बाइडेन दिल्ली के लिए निकल चुके हैं और निकलने से पहले उन्होंने खास संदेश भी दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं जी20 में शामिल होने जा रहा हूं जो अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का एक प्रमुख मंच है। हर बार जब हम जुड़ते हैं तो और बेहतर होते जाते हैं। अमिरिकी राष्ट्रपति अपने विशेष विमान के जरिये भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। जी20 को लेकर उम्मीदें काफी ज्यादा हैं।
पीएम मोदी डिनर करेंगे होस्ट
अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में बाइडेन की यह पहली भारत यात्रा है, मोदी की राजकीय यात्रा के तीन महीने बाद। फरवरी 2020 में भारत का दौरा करने वाले आखिरी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प थे। इस साल जून में बिडेन और यूएस फर्स्ट लेडी जिल बिडेन ने व्हाइट हाउस में प्रधा मंत्री के लिए रात्रिभोज की मेजबानी की, और यह एक पारस्परिक इशारा है। सूत्रों ने कहा कि दोनों नेता परमाणु ऊर्जा, रक्षा, वीजा, वाणिज्य दूतावास सहित द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे, वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध और जी20 के भीतर इस पर ध्रुवीकरण पर चर्चा प्रमुखता से होने की उम्मीद है।