यह तय करना लोगों का काम है कि कौन तिरंगे के लिए लड़ा और कौन अपने लिए : राज्यवर्धन राठौड़

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2024

राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बुधवार को विनेश फोगाट के नामांकन पर कहा कि यह तय करना लोगों का काम है कि कौन तिरंगे के लिए लड़ा और कौन अपने स्वार्थ के लिए लड़ा।

विनेश ने बुधवार को कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। राज्यवर्धन सिंह ने बुधवार को फोगाट के नामांकन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, भारत अपने सैनिकों और खिलाड़ियों का सम्मान इसलिए करता है क्योंकि वो केवल देश के राष्ट्रीय ध्वज के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने के लिए तैयार हो जाते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब इसमें कौन तिरंगे के लिए लड़ा और कौन अपने स्वार्थ के लिए लड़ा यह फैसला मैं दर्शकों पर छोड़ता हूं।’’ सेना से सेवानिवृत्त कर्नल राठौड़ ओलंपिक रजत पदक विजेता भी हैं।

राजनीति में आने से पहले, विनेश फोगाट (30) ने अपने पेरिस ओलंपिक अभियान के चौंकाने वाले अंत के बाद कुश्ती से संन्यास ले लिया था। वह ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान थीं, लेकिन 50 किलोग्राम वर्ग की कुश्तीस्पर्धा में उनका वजन लगभग 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा