जेएनयू हिंसा: दिल्ली की अदालत ने पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय की एक प्रोफेसर द्वारा पांच जनवरी को परिसर में छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग पर दिल्ली पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अंकिता लाल ने संबंधित एसएचओ (थाना प्रभारी) को 25 मार्च तक रिपोर्ट देने को कहा है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में ध्रुवीकरण के कारण कांग्रेस की बढ़ी परेशानी, मंडराने लगा सूपड़ा साफ होने का खतरा

अदालत ने कहा, ‘‘संबंधित एसएचओ से कार्रवाई रिपोर्ट आने दें कि शिकायतकर्ता ने थाने में कोई शिकायत दी है या नहीं, शिकायत पर कोई कार्रवाई हुई है या नहीं, जांच हुई है तो वह कहां तक पहुंची है, प्राथमिकी दर्ज हुई है या नहीं।’’ यह याचिका सुचित्रा सेन ने दाखिल की है जिन्हें पांच जनवरी के हमले में सिर पर चोट लगी थी। अधिवक्ता अदित एस. पुजारी के माध्यम से दाखिल याचिका में जेएनयू परिसर में हुई हिंसा में सेन को लगी चोट के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई थी।

इसे भी पढ़ें: Budget 2020 पर क्या सोचता है देश, देखिये विभिन्न शहरों के लोगों की राय

दावा किया गया है कि सेन को अदालत इसलिए आना पड़ा क्योंकि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। पांच जनवरी को कुछ नकाबपोश लोगों ने जेएनयू परिसर में घुसकर छात्रों और शिक्षकों पर लाठियों और सरियों से हमला कर दिया था और संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया था।

 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत