जेएनयू हिंसा: दिल्ली की अदालत ने पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय की एक प्रोफेसर द्वारा पांच जनवरी को परिसर में छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग पर दिल्ली पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अंकिता लाल ने संबंधित एसएचओ (थाना प्रभारी) को 25 मार्च तक रिपोर्ट देने को कहा है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में ध्रुवीकरण के कारण कांग्रेस की बढ़ी परेशानी, मंडराने लगा सूपड़ा साफ होने का खतरा

अदालत ने कहा, ‘‘संबंधित एसएचओ से कार्रवाई रिपोर्ट आने दें कि शिकायतकर्ता ने थाने में कोई शिकायत दी है या नहीं, शिकायत पर कोई कार्रवाई हुई है या नहीं, जांच हुई है तो वह कहां तक पहुंची है, प्राथमिकी दर्ज हुई है या नहीं।’’ यह याचिका सुचित्रा सेन ने दाखिल की है जिन्हें पांच जनवरी के हमले में सिर पर चोट लगी थी। अधिवक्ता अदित एस. पुजारी के माध्यम से दाखिल याचिका में जेएनयू परिसर में हुई हिंसा में सेन को लगी चोट के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई थी।

इसे भी पढ़ें: Budget 2020 पर क्या सोचता है देश, देखिये विभिन्न शहरों के लोगों की राय

दावा किया गया है कि सेन को अदालत इसलिए आना पड़ा क्योंकि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। पांच जनवरी को कुछ नकाबपोश लोगों ने जेएनयू परिसर में घुसकर छात्रों और शिक्षकों पर लाठियों और सरियों से हमला कर दिया था और संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया था।

 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा