नयी दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अध्यापकों और छात्रों ने आरोप लगाया है कि अकादमिक परिषद की बैठक में कुछ प्रोफेसरों ने उनके साथ 'धक्कामुक्की' की। जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष मोहित कुमार पांडे ने आरोप लगाया, 'बिना चर्चा और विमर्श के सभी एजेंडा पारित किए जाने पर जब छात्रों और शिक्षकों ने सवाल किया तो प्रशासन के कुछ पिट्ठुओं ने छात्र प्रतिनिधियों के साथ बहस और धक्कामुक्की की।'
उन्होंने कहा कि बैठक में विमर्श और तार्किक बहस के लिए कोई गुंजाइश नहीं थी। कुलपति जगदीश कुमार ने असंतोष के स्वर को जगह दिए बिना एक के बाद सारा एजेंडा पारित कर दिया। जेएनयूएसयू ने बैठक को लेकर कुछ वीडियो क्लिप्स जारी कर कुछ प्रोफेसरों के बीच धक्कामुक्की होने का दावा किया।