डीएसपी की हत्या के मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2017

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने स्थानीय जामिया मस्जिद के बाहर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की पीट-पीटकर की गयी हत्या के मामले की जांच के लिए आज एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित कर दी। पुलिस ने कहा कि इस अपराध के सिलसिले में जिन 12 लोगों की शिनाख्त की गयी है, उनमें पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पुलिस अधीक्षक (एसपी) रैंक के एक अधिकारी की अध्यक्षता में एक एसआईटी गठित की गयी है ताकि 22 जून की रात पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मोहम्मद अयूब पंडित की पीट-पीटकर की गयी हत्या की तेजी से जांच हो सके।'

 

उन्होंने कहा कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है और इस मामले में और गिरफ्तारियां हुई हैं। श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में ऐतिहासिक जामिया मस्जिद के बाहर एक भीड़ ने मोहम्मद अयूब को निर्वस्त्र कर पीट-पीटकर जान से मार डाला। इस घटना ने पूरे कश्मीर में आक्रोश पैदा कर दिया और इसकी चौतरफा निंदा हो रही है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने बताया, 'हमने इस मामले में 12 लोगों की पहचान की है और उनमें से पांच लोग अब तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं।' दो लोगों की गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई थी जबकि उसके बाद तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने कहा, 'गिरफ्तार किए गए लोग वे हैं जो मोहम्मद अयूब को पीट-पीटकर मारने के वक्त की गयी फायरिंग में घायल हुए थे।' वैद्य ने कहा कि पुलिस इस मामले में शामिल किसी भी शख्स को नहीं बख्शेगी। यह पूछे जाने पर कि क्या घटना के वक्त हुर्यित कांफ्रेंस के नरमपंथी धड़े के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक जामिया मस्जिद में मौजूद थे, उन्होंने कहा, 'यह जांच का विषय है।'

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी