मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में जियो की बादशाहत कायम, ट्राई के आंकड़ो में तीन करोड़ से अधिक ग्राहक

By दिनेश शुक्ल | Jul 01, 2020

भोपाल।  भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल के लिए टेलीकॉम ग्राहकों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक मप्र-छग सर्किल में रिलायंस जियो का दबदबा कायम है। ट्राई की फरवरी 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो 3.01 करोड़ ग्राहकों के साथ पहले स्थान पर है। जियो ने फरवरी में 6.11 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। मध्यप्रदेश में जियो के ग्राहक बढ़ने के पीछे कंपनी के बेहतरीन 4जी नेटवर्क की पहुंच और किफायती प्लान प्रमुख कारण है। ट्राई के मुताबिक फरवरी में वोडाफोन आइडिया के 8.78 लाख ग्राहक घटे हैं। वोडाफोन आइडिया के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में ग्राहक 2.41 करोड़ से घटकर 2.32 करोड़ रह गए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: एयरटेल से जुड़ेगा कार्लाइल ग्रुप, डेटा सेंटर कारोबार में खरीदेगा 25 फीसदी हिस्सेदारी

इस दौरान एयरटेल के मोबाइल ग्राहकों में भी कमी आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फरवरी में एयरटेल के ग्राहक 42 हजार घटकर 1.45 करोड़ रह गए हैं। वहीं सरकारी कंपनी बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या 63.56 लाख रही। ट्राई के फरवरी 2020 के आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में सर्किल में कुल 7.43 करोड़ मोबाइल ग्राहक है। मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सर्किल में कुल ग्राहकों की संख्या में 2.69 लाख की गिरावट देखी गई है।ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के टेलीकॉम मार्केट में जियो 40.5 फीसदी के साथ पहले स्थान पर है। वहीं वोडाफोन आइडिया 31.3 फीसदी के साथ दूसरे, एयरटेल 19.6 फीसदी के साथ तीसरे और बीएसएनएल 8.6 फीसदी के साथ चौथे स्थान पर है। फरवरी के महीने में पूरे देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 116.05 करोड़ रही। पूरे देश में रिलायंस जियो के 38.28 करोड़ ग्राहक, एयरटेल के 32.9 करोड़, वोडाफोन आइडिया के 32.55 करोड़ और बीएसएनल के 11.9 करोड़ ग्राहक हैं।



प्रमुख खबरें

Tim Southee ने किया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, यहां खेलेंगे करियर का आखिरी टेस्ट

Birsa Munda Jayanti 2024 | युवा आदिवासी नेता बिरसा मुंडा, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए आंदोलन को प्रेरित किया | Jharkhand Foundation Day

Bihar Police Constable Result 2024: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट घोषित हुआ, कैसे चेक करें परिणाम

Delhi Air Pollution: AQI ‘गंभीर’, NCR में दृश्यता कम, GRAP-3 लागू होने के बाद Primary School ऑनलाइन शिफ्ट