मध्य प्रदेश में हुआ जियो ठप्प, इंटरनेट के साथ साथ कॉलिंग भी हुई बंद

By सुयश भट्ट | Oct 06, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में जियो टेलीकॉम सर्विसेज का नेटवर्क बुधवार सुबह से बंद है। इंटरनेट के साथ साथ फोन कॉलिंग भी पूरी तरह ठप हो गई है। जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों से भी ऐसी ही शिकायतें मिल रही हैं। हालांकि कंपनी की ओर से इसका कोई कारण नहीं बताया गया है।

इसे भी पढ़ें:अप्रेल में हुई महिला की मौत, सितंबर में लगी वैक्सीन और जारी हुआ सर्टिफिकेट 

आपको बता दें कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, मुरैना, छिंदवाड़ा, जबलपुर जैसे इलाकों के जियो की सुविधाएं बुधवार सुबह से बंद हैं। कंपनी की इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बंद हैं। इसके साथ ही फोन कॉलिंग भी नहीं हो पा रही। अचानक हुई इस समस्या से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स इसकी शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं मिल रहा। कंपनी ने कहा है कि टेक्निकल टीम इसे दुरुस्त करने में जुटी है। उम्मीद है कि जल्दी ही व्यवस्था ठीक हो जाएगी।

वहीं बीते दिनों  फेसबुक और व्हाट्सएप के साथ भी यही समस्या हुई थी। करीब पांच घंटे तक कई देशों में ये सेवायें ठप रही थीं। जिसके बाद कंपनी को लगभग 600 करोड़ डॉलर का नुक्सान हुआ। उस समय कंपनी ने इसको लेकर स्पष्टीकरण जारी किया था। लेकिन अब तक जियो की ओर से इसकी कोई वजह नहीं बताई गई है।

इसे भी पढ़ें:फेसबुक ठप्प होने के बाद मार्क जकरबर्ग को हुआ भारी नुकसान, कुछ घंटों में गंवाए 600 करोड़ डॉलर 

दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्च 2021 में पूरे देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 118.09 करोड़ थी। इसमें करीब 42.2 करोड़ ग्राहक जियो के थे। लगभग 35 करोड़ यूजर्स के साथ एयरटेल दूसरे, वोडाफोन आइडिया के लगभग 28 करोड़ और बीएसएनल 11 करोड़ उपभोक्ता है।

प्रमुख खबरें

मौजूदा फॉर्म के आधार पर विश्व चैम्पियनशिप में डिंग के खिलाफ गुकेश जीत के दावेदार : Carlsen

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री, Dolly Chaiwala को मिलेगा चांस? यहां जानें सच

संजू सैमसन के पिता ने लगाए धोनी, रोहित, विराट और द्रविड़ पर आरोप, पूर्व दिग्गज ने दिया ये जवाब

Cristiano Ronaldo के दो गोल से पुर्तगाल की बड़ी जीत, रोमानिया और कोसोवो का मैच रद्द