2023 में Vodafone Idea ने खोए 20 लाख से ज्यादा ग्राहक, Jio सिम खरीदने वालों की इतनी बढ़ी संख्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2024

नयी दिल्ली । भारत के सबसे बड़े दूरसंचार संचालक रिलायंस जियो ने अक्टूबर 2023 में 31.59 लाख मोबाइल उपयोगकर्ता जोड़े, जबकि प्रतिद्वंद्वी भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में 3.52 लाख का इजाफा हुआ। ट्राई के मासिक ग्राहक आंकड़ों में यह बात सामने आई। वहीं संकटग्रस्त दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया को कोई राहत नहीं मिली। अक्टूबर में उसने 20.44 लाख वायरलेस ग्राहक खोए।

 

इसे भी पढ़ें: यात्रिओं को अब नहीं देना होगा टिकट पर ईंधन शुल्क, Indigo Airlines ने किया ऐलान


आंकडों के अनुसार, जियो के साथ अक्टूबर में 31.59 लाख नए उपयोगकर्ता जुड़ें और उसके कुल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 45.23 करोड़ हो गई। सितंबर में उसके 44.92 करोड़ ग्राहक थे। सुनील मित्तल की अगुवाई वाली एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में अक्टूबर में 3.52 लाख की बढ़ोतरी हुई और कुल ग्राहकों की संख्या 37.81 करोड़ हो गई।

 

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल की अदरक समेत तीन उत्पादों को मिला Geographical Indication Tag का दर्जा


भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) के ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में घटकर 22.54 करोड़ हो गई। नकदी की कमी से जूझ रही वीआईएल धन जुटाने की समस्या और ग्राहकों की लगातार घटती संख्या से जूझ रही है।

प्रमुख खबरें

अगर Masturbate करने में नहीं आ रहा है मजा तो Experts की ये टिप्स आजमाएं

अब इंस्टाग्राम पर WhatsApp की तरह लोकेशन शेयर कर सकते है, जानें यह फीचर कैसे काम करेगा

महाराष्ट्र में EVM के खिलाफ अभियान शुरू करेगी कांग्रेस, कागजी मतपत्रों की वापसी की मांग

RCB से अलग होने के बाद फाफ डुप्लेसी ने शेयर की दिल की बात, जानें क्या लिखा?