Jindal Steel इंडोनेशिया में एनपीआई स्मेल्टर संयंत्र पर 1,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2023

जिंदल स्टेलनेस लिमिटेड (जेएसएल) अपना कच्चा माल आधार बढ़ाने के लिए इंडोनेशिया में 1,300 करोड़ रुपये का निवेश कर एक निकल पिग आयरन (एनपीआई) स्मेल्टर इकाई लगाएगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने मंगलवार को पीटीआई-के साथ बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया की कंपनी न्यू याकिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक संयुक्त उद्यम कंपनी के जरिये यह निवेश किया जाएगा। इस उद्यम में जेएसएल की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत होगी। उन्होंने कहा कि जेएसएल किसी विदेशी बाजार में निकल भंडार रखने वाले पहली भारतीय कंपनी है।

कंपनी निकल की अपनी अधिकांश जरूरतों को स्टेनलेस स्टील कतरनों के जरिये पूरा करती है। जिंदल ने कहा, ‘‘निकल की दीर्घकालिक उपलब्धता बनाए रखने के लिए हमने न्यू याकिंग के साथ एक सहयोग समझौता किया है जिसके तहत हल्माहेरा द्वीप में एक औद्योगिक पार्क में एनपीआई स्मेल्टर संयंत्र के निर्माण एवं परिचालन पर निवेश किया जाएगा।’’ उन्होंने इस परियोजना के अगले दो साल में पूरा होने की संभावना बताते हुए कहा कि इसकी सालाना एनपीआई उत्पादन क्षमता दो लाख टन की होगी।

प्रमुख खबरें

Delhi Election: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल के साथ 80 बॉडी बिल्डर AAP में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?