Jharkhand: अश्लील वीडियो दिखाकर लोगों को ठगने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2023

झारखंड के कोडरमा जिले में अश्लील वीडियो दिखाकर कथित तौर पर ठगने के लिए पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गुप्त सूचना मिलने के बाद कोडरमा के पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने अपराधियों को पकड़ने के लिए उप-विभागीय पुलिस अधिकारी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया।

पुलिस ने बताया कि टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया, जिनकी पहचान जिले के बेकोबार निवासी सचिन कुमार (20) और दीपक कुमार (21) के रूप में हुई।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच करने पर पुलिस को अश्लील और फर्जी तस्वीरें व वीडियो मिलीं। पुलिस ने बताया कि उन्होंने इन सामग्रियों का इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए किया और फिर उनसे पैसे वसूले।

पुलिस ने उनके पास से 11 मोबाइल फोन, एक टैबलेट, नौ सिम कार्ड, 10 एटीएम कार्ड, दो चेक बुक, दो आधार कार्ड और 55,000 रुपये नकद बरामद किए। पुलिस ने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी