झारखंड में कोरोना संक्रमण के 189 नए मामले, अब तक 962 मरीजों ने तोड़ा दम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2020

रांची। झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 962 हो गयी है जबकि संक्रमण के 189 नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,08,577 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। विभाग की आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गयी जिससे राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 962 हो गयी। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 6,185 नये मामले, 85 लोगों की मौत 

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण के 189 नये मामले दर्ज किये गये, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,08,577 हो गयी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि झारखंड में105453 अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसके अलावा 2162 मरीज उपचाराधीन है।

प्रमुख खबरें

पूरी ट्रोल आर्मी मुझपे लगा दी गई... केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ स्वाति मालीवाल ने फोड़ा ट्वीट बम

बच गए तुम, अगर मैंने रैली की होती तो..., रोहित पवार के पैर छूने के बाद बोले अजित पवार

गैरों में कहां दम था...क्या शरद पवार ने संजय राउत के सहारे रफ्ता-रफ्ता उद्धव को निपटा दिया?

Parliament Diary: हंगामेदार रहा पहला दिन, नहीं हो सका कामकाज, मोदी ने विपक्ष को धोया