देवघर। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में गरीबों का 2022 तक उत्थान किया जाएगा जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिकल्पना की है। यहां श्रावणी मेले के उद्घाटन के मौके दास ने कहा कि कृषि के अलावा कुटीर उद्योगों का बढ़ावा देने से गरीबों के उत्थान में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रही है। मैं मानता हूं कि 2022 तक गरीब समृद्ध हो जाएंगे और प्रधानमंत्री का सपना पूरा हो जाएगा।’
उन्होंने कहा कि तीर्थकेंद्र देवघर को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विकसित किया जाएगा और राज्य सरकार मेडिकल एवं संस्कृति पर्यटन के विकास की दिशा में भी काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवघर में चार धाम की प्रतिकृतियां तैयार की जाएगी और उसे शिवलोक कहा जाएगा। उसका निर्माण कार्य श्रावणी मेले के बाद ही शुरू हो जाएगा।