Jharkhand Police ने साइबर अपराध गिरोह का पर्दाफाश किया, तीन गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2023

रांची। झारखंड पुलिस ने बुधवार को एक साइबर अपराध रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा करते हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति को करीब सात लाख रुपये का चूना लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के एक अधिकारी ने बताया कि रांची के रहने वाले रामधनी साहू (74) की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दुमका जिले से गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ें: Modi government को 2024 में भी सत्ता में बरकरार रखने का संकल्प लें : वसुंधरा राजे

उन्होंने बताया कि ये लोग स्वयं को बैंक का ग्राहक सेवा अधिकारी बताकर एनीडेस्क के माध्यम से लोगों के खातों से पैसे निकाल रहे थे। सीआईडी द्वारा जारी बयान के अनुसार, मौजूदा मामले में उन्होंने शिकायतकर्ता से एक ऐप डाउनलोड करने को कहा और गैर-कानूनी तरीके से उनके खाते से 6.99 लाख रुपये निकाल लिये। बयान के अनुसार, आगे की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

योगी ने गोरखपुर में अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए

जनता की अदालत में मोदी पर बरसे Arvind Kejriwal, बताया पीएम ने उन्हें और AAP नेताओं को क्यों जेल में डाला

दिल्ली में रासायनिक पदार्थ के गोदाम में लगी आग

अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार: दिल्ली पुलिस