झारखंड : तीरों से व्यक्ति की हत्या करने के मामले में पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 05, 2023

चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की एक अदालत ने करीब 14 साल पहले एक व्यक्ति की तीरों से हत्या करने के मामले में शुक्रवार को पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की अदालत ने कृष्णा केराई, दिशु केराई, विजय केराई, मंगल केराई और नरसिंह केराई को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने दोषियों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

इसे भी पढ़ें: Karnataka के स्वास्थ्य मंत्री ने पहले की दिल्ली के Mohalla Clinic की तारीफ, फिर ‘निराशाजनक’ बताया

पुलिस के मुताबिक, गुआ पुलिस थाना क्षेत्र के कोलाईसाई गांव में रहने वाले प्रधान केराई 25 मार्च 2009 को अपनी पत्नी और बेटे के साथ घर लौट रहा था कि तभी दोषियों ने उस पर तीर से हमला कर दिया था। पुलिस ने बताया कि दिहाड़ी मजदूर प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उसकी पत्नी और बेटा वहां से भागने में कामयाब रहे थे।

प्रमुख खबरें

Sambhal: बीजेपी समर्थकों की भी जारी करें तस्वीरें..., अखिलेश का योगी सरकार पर पलटवार

बिहार से निकलकर दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं Sanjeev Jha, बुराड़ी से लगातार तीन बार जीत चुके हैं चुनाव

विपक्ष के साथ खड़े हुए भाजपा सांसद, वक्फ बिल पर JPC के लिए मांगा और समय, जगदंबिका पाल का भी आया बयान

राजमहलों को मात देते VIP Camp बढ़ाएंगे Maha Kumbh 2025 की शोभा