झारखंड के चतरा जिले में निर्माणाधीन गोदाम से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य श्रमिक घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार शाम को इटखोरी थानाक्षेत्र के परसौनी गांव में हुई।
इटखोरी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि घटना के समय मजदूर ‘टीन शेड’ ठीक कर रहे थे। उन्होंने बताया, “अचानक तेज हवा के कारण शेड की चादरें उड़ने से मजदूर संतुलन खो बैठे और जमीन पर गिर पड़े। एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा श्रमिक घायल हो गया।”
अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान देवनारायण विश्वकर्मा (47) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति कालीचरण विश्वकर्मा (37) को हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।