Jharkhand: जामुन इकट्ठा करने को लेकर हुए झगड़े में आठ वर्षीय बच्चे की पीट-पीटकर हत्या

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2024

Jharkhand: जामुन इकट्ठा करने को लेकर हुए झगड़े में आठ वर्षीय बच्चे की पीट-पीटकर हत्या

झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार को जामुन इकट्ठा करने को लेकर हुए झगड़े में आठ वर्षीय एक लड़के की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पांडु थाने के पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान ने बताया कि कुछ बच्चे एक पेड़ के नीचे जामुन इकट्ठा कर रहे थे तभी उनमें से दो बच्चों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान 23 वर्षीय आरोपी ने बीच-बचाव किया और एक लड़के की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। हालांकि उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि इस घटना के संबंध में मामला भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Dekh Dilli Ka Haal: कृष्णा नगर में कितना हुआ काम, किन मद्दों पर वोट करेगी जनता

Dekh Dilli Ka Haal: कृष्णा नगर में कितना हुआ काम, किन मद्दों पर वोट करेगी जनता

जिला प्रभारी मंत्री पद विवाद पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री करेंगे फैसला : Aditi Tatkare

जिला प्रभारी मंत्री पद विवाद पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री करेंगे फैसला : Aditi Tatkare

दिल्ली उच्च न्यायालय ईडी के समन के विरूद्ध Kejriwal की याचिका पर 23 अप्रैल को करेगा सुनवाई

Akhilesh ने महाकुंभ में कैबिनेट बैठक को लेकर आलोचना की, इसे सियासी कदम करार दिया