मेरठ में हॉलमार्क के विरोध में ज्वेलरी शॉप्स बंद, जगह-जगह विरोध में लगे पोस्‍टर

By Rajeev Sharma | Aug 23, 2021

मेरठ। स्‍वर्ण आभूषणों पर हालमार्क यूनिक आइंडेटिफ‍िकेशन के अंकन का सर्राफा व्‍यापारी विरोध कर रहे हैं। जहां तक ग्राहकों की बात है हालमार्क को इसलिए लागू किया गया है कि उन्‍हें उनके द्वारा दी गई कीमत का उचित शुद्धता का आभूषण मिल सके। सोमवार को उत्‍तर प्रदेश सर्राफा व्‍यापारी एसोसिएशन के आवहन पर शहर में आभूषणों की दुकानें बंद रही।  हालाकि सोमवार को साप्‍ताहिक बंदी भी थी ,पर शहर के अलग अलग बाजारों में दुकानें बंद रहने की सूचना रही, शहर सर्राफा बाजार में दुकानों पर पोस्‍टर चस्‍पा किए गए थे जिसमें उल्‍लेख था। 


   हालमार्क कानून लागू करने का व्‍यापारी समर्थन करते है। पर एचयूआइडी स्‍वीकार नहीं है। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंञी विजय आनंद अग्रवाल का कहना है कि दो ग्राम से अधिक के आभूषणों पर एचयूआइडी करना अनिवार्य है। मेरठ में थोक में गहने बनते हैं ऐसे में अगर कोई व्‍यापारी तीन ग्राम की 40 की अंगूठी बनवाता है तो हर एक नग पर एचयूआइडी डलवानी होगी।एचयूआइडी के अंकन की जो प्रक्र‍िया है उसमें काफी समय लगता है। कम वजन के ऐसे गहनों के बिलों पर भी एचयूआइडी लिखना होगा। ऐसा व्‍यापारी के लिए संभव नहीं है। अध्‍यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने कहा किहम व्‍यापारी हैं कोई एकाउंटेंट नहीं हैं।

प्रमुख खबरें

Wikipedia: एलन मस्क ने Wikipedia को दिया शानदार ऑफर, जानें पूरा क्या है मामला

बाहर भंडारा लगा दो, भिड़ लग जाएगी... केजरीवाल के आरोपों पर संदीप दीक्षित का पलटवार

IND vs AUS: मैं पिछले 12 साल से... सैम कोंस्टास को लेकर जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा बयान- Video

Weekly Love Horoscope 30 December to 5 January 2025 | 4 राशियों के रिश्ते में बढ़ेगा प्यार! सोच-समझकर निर्णय लें, प्रेमी जोड़ों के लिए आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा?