By प्रेस विज्ञप्ति | Mar 04, 2024
विगत 02 दिनों से जनपद गौतमबुद्धनगर के साथ-साथ पश्चिम क्षेत्र में अधिक बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों की गेहूं की फसलों को काफी नुकसान हुआ है, जिसे लेकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आज दिनांक 03 मार्च 2024 को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया।
पत्र लिखकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने किसानों के नुकसान की भरपाई करने के लिए उचित आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग की है। लिखे गए पत्र में जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने यह भीकहा कि "गेहूं की फसल तेज बारिश एवं ओलावृष्टि की चपेट में आने से खराब हो गई है, जिसका किसानों को उचित मुआवजा दिए जाना आवश्यक है।" भेजे गए पत्र की कॉपी प्रेस विज्ञप्ति के साथ संलग्न की जा रही है।