टेबलेट वितरण समारोह में बोले जेवर विधायक Dhirendra Singh, मेडिकल के छात्र-छात्राएं डिजिटाइज़ेशन मोड आएं और चिकित्सीय पद्धति के ज्ञान को आगे बढ़ाएं

By प्रेस विज्ञप्ति | Nov 21, 2024

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऑफ मेडिकल साइंस के एमबीबीएस, नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं को टैबलेट्स वितरित किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और पूजा अर्चना के साथ किया गया। इसके बाद टेबलेट्स का वितरण किया गया।


जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि "डिजिटल इंडिया को सशक्त बनाने में उत्तर प्रदेश सरकार ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में अपनी एक अलग पहचान बनाई है तथा मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल मोड बेहतर प्लेटफार्म है, जो चिकित्सीय ज्ञान को एक नया आयाम देता है।"


जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि मेडिकल की पढ़ाई में डिजिटल के माध्यम से मिलने वाली जानकारियां अधिक से अधिक हासिल करें तथा टैबलेट्स के माध्यम से नए-नए शोध कार्य करने का भी प्रयास करें। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने बच्चों से कहा कि चिकित्सीय पद्धतियों को बेहतर बनाने के लिए डिजिटाइजेशन बहुत जरूरी है। इस मौके पर मैं एमबीबीएस, नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं को टैबलेट मिलने के अवसर पर बधाई देता हूं।


इस मौके पर डायरेक्टर डॉ. डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, निदेशक डॉ. रम्भा पाठक, संकायाध्यक्ष (एकेडमिक), डॉ. रंजना वर्मा, संकायाध्यक्ष (परीक्षा), डॉ. मनीषा सिंह, संकायाध्यक्ष (गुणवत्ता), डॉ. सतेन्द्र कुमार, संकायाध्यक्ष (छात्र कल्याण), डॉ. पी0एस0 मित्तल, संकायाध्यक्ष (कार्य), डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, संकायाध्यक्ष (प्रशासन), डॉ. शिवानी कल्हन, विभागाध्यक्ष एवं आचार्य, पैथोलॉजी, डॉ. भारती भण्डारी, विभागाध्यक्ष एवं आचार्य, फिजियोलॉजी, डॉ. सी0डी0 त्रिपाठी, आचार्य एवं विभागाध्क्ष, फार्माकोलॉजी, डॉ. आइजेन भटटाचार्य, आचार्य, बायोकैमिस्ट्री, डॉ. नीतू भदौरिया, प्रधानाचार्या, नर्सिंग कॉलेज, डॉ. अंजू रानी, सह आचार्य, फोरेन्सिक मेडिसिन आदि मौजूद रहे।

प्रमुख खबरें

बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, नितिन गडकरी बोले- 2029 तक होंगे अमेरिका जैसे हाई-वे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिकी समकक्ष से मिले, जेट इंजन पर बढ़ेगी बात

बिहार के आश्रय गृह में मौत का मामला, NHRC ने नीतीश सरकार को जारी किया नोटिस

विधानसभा चुनाव के लिए AAP की तैयारी शुरू, पार्टी के नेता Gopal Rai ने किया उम्मीदवारों के चयन का खुलासा