हर बच्चे में वैज्ञानिक प्रतिभा छिपी, बच्चों की नवाचारी सोच को निखारना चाहिए: धीरेंद्र सिंह

By प्रेस विज्ञप्ति | Dec 23, 2023

उपरोक्त शब्द आज दिनांक 23 दिसंबर 2023 को जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर स्थित प्रज्ञान पब्लिक स्कूल 20वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित "प्रज्ञानोदय" कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहे। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। 

इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा को देखकर हैरान हो गए। इस प्रदर्शनी में बच्चों की ओर से प्रस्तुत किए गए मॉडलों को देखकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि "बच्चों की नवाचारी सोच व प्रतिभा को नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए। हर बच्चे में एक वैज्ञानिक प्रतिभा छुपी हुई होती है, जरूरत है, बस हमें उसे सही मंच और आगे बढ़ने की। इस तरीके की प्रदर्शनी को बढ़ावा देने से पढ़ने वाले बच्चों में वैज्ञानिक सोच बढ़ती है, जिससे आगे चलकर, देश के लिए ज्यादा से ज्यादा वैज्ञानिक तैयार किए जा सकें।"

 

शाम को इस मौके पर किसान कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुधीर त्यागी जी, एसीपी ज़ेवर श्री रुद्र प्रताप सिंह, जेवर कोतवाली प्रभारी श्री मनोज कुमार सिंह चौहान, पूर्व एबीएसए जेवर श्री सुनील दत्त मुद्गल, शारदा यूनिवर्सिटी में रिसर्च विभाग के डीन श्री भुवनेश कुमार, श्रीमती आरती पोल काचरू, प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री हरीश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य श्रीमती दीप्ति शर्मा, केपी सिंह, संदीप मित्तल, नवीन त्यागी, जीडी कपूर साहब आदि मौजूद रहे।

"जीआईएमएस द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में 93 विद्यार्थियों को मिली डिग्री, जेवर विधायक बोले-विद्यार्थी अपनी एजुकेशन का समाज और राष्ट्र के उत्थान में करें इस्तेमाल"

23 दिसंबर 2023 को ग्रेटर नोएडा स्थित जीआईएमएस कॉलेज में पहले दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने दीक्षांत समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। 

दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि ज़ेवर विधायक श्री धीरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि "आप अपनी एजुकेशन का उपयोग, समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए करें। आज का दिन आप सभी विद्यार्थियों के परिश्रम, समर्पण के प्रतिफल का दिन है और अपनी सफलता का उत्सव मनाने का मौका भी है। देश आज बहुत तेजी से बुलंदियों को छू रहा है। पूरी दुनिया हिंदुस्तान की ओर एक नई उम्मीद के साथ देख रही है। हिंदुस्तान के युवाओं ने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आदि अन्य देशों में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है।"

संस्थान के अध्यक्ष डॉ0 राजेश गुप्ता, वाइस चेयरमैन श्री गौरव गुप्ता, सीईओ श्री स्वदेश कुमार सिंह, डीन एग्जामिनेशन डॉक्टर निशांत सिंह, डीन पीजीपी डॉ रूचि रयत, डीन ओएसडब्ल्यू डॉ0 शालिनी शर्मा, डीन ओईसी प्रोफेसर मुदित तोमर, डॉक्टर अंशिका राजवंशी, डॉक्टर मेघना,   डॉक्टर  सतीश,  डॉक्टर पूजा कपूर,  प्रोफेसर अतुल कुमार सिंह , प्रोफेसर विभांशु  झा, डॉक्टर राशिद, डॉक्टर  इमाद  अली,  प्रोफेसर रानू सक्सेना,  प्रोफेसर हनी कैसर, प्रोफेसर मीनाक्षी, प्रोफेसर चारुल, प्रोफेसर अंशुलआदि उपस्थित रहे। 

प्रमुख खबरें

एएसआई 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बिहार में भजन पर छिड़ा विवाद, ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका को मांगनी पड़ी माफी, BJP पर भड़के लालू

इंस्टाग्राम पर किशोरी की निर्वस्त्र फोटो डालने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज

AP Dhillon ने Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट टिकट बिक्री पर किया कटाक्ष, नया विवाद खड़ा हो गया