जेट एयरवेज के पायलट ने की महिला से हाथापाई: हरभजन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2017

मुंबई। क्रिकेटर हरभजन सिंह ने दावा किया कि जेट एयरवेज के एक विदेशी पायलट ने उड़ान के दौरान एक महिला के खिलाफ ‘नस्लभेदी’ टिप्पणी और उसके साथ हाथापाई की। सिंह ने सिलेसिलेवार ट्वीट कर कहा कि पायलट ने ना सिर्फ महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया बल्कि एक दिव्यांग के खिलाफ अपशब्दों का भी प्रयोग किया। क्रिकेटर ने घटना को ‘शर्मनाक’ करार देते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘जेट एयरवेज के इस बर्न्ड होएसलिन नामक पायलट ने हमारे साथी भारतीयों से कहा (मूर्ख भारतीयों मेरी उड़ान से बाहर जाओ) जबकि वह यहां कमा रहा है।’’ घटना की विस्तृत जानकारी का तत्काल पता नहीं लगाया जा सका है। 

 

सिंह ने कहा, ‘‘वह ना सिर्फ नस्लभेदी था बल्कि उसने एक महिला के साथ हाथापाई की और एक दिव्यांग व्यक्ति के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया––बहुत शर्मनाक।’’ टर्बनेटर के नाम से मशहूर ऑफ स्पिनर ने ट्वीट के जरिए कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि देश में इस तरह की चीजों की अनुमति नहीं दी जा सकती है और ना ही इसे बर्दाश्त किया जा सकता है। संपर्क करने पर जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर ना ही क्रिकेट्रर के ट्वीट पर एयरलाइन की तरफ से कोई जवाब देखने को मिला है। सिंह का ये ट्वीट ऐसे समय में आया है जब जेट एयरवेज के स्थानीय पायलटों के संगठन एनएजी ने विमान कंपनी के विदेशी पायलटों के व्यवहार को लेकर चिंता जाहिर की है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी