जेट एयरवेज को 1,036 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2018

मुंबई। निजी क्षेत्र की जेट एयरवेज का मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में एकल शुद्ध घाटा 1,036 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 602.42 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी आय 3.44% घटकर 6055 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 6271.21 करोड़ रुपये था। 

कंपनी का ईंधन पर व्यय इस दौरान 31% बढ़कर 2,063.34 करोड़ रुपये रहा है। पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का एकल शुद्ध घाटा 767.62 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल 2016-17 में इसे 1,482.52 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी