By रेनू तिवारी | Jul 29, 2019
हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार खबरे हैं कि अमेरिकी एक्ट्रेस जेसिका अल्बा का ट्विटर अकाउंट रविवार को हैक हो गया था। एक्ट्रेस जेसिका अल्बा के ट्विटर से नस्लभेदी, होमोफोबिक, यहूदी-विरोधी और अन्य आक्रामक ट्वीट्स किये गये। अकाउंट हैक होने की जानकारी मिलने के बाद ये सारे ट्वीट्स हटा दिये गये। रातभर जेसिका अल्बा के अकाउंट से हुए ट्वीट्स पर लोगों ने काफी भद्दे कमेंट किये, जिसका जेसिका अल्बा पर काफी असर हुआ। जिसके बाद जेसिका अल्बा ने अपने फैंस को अपना ट्विटर अकाउंट हैक होने की सूचना दी।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर भड़की सिंगर कार्डी बी... मामला गंभीर!
ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए ट्वीट्स में घृणित भाषा का प्रयोग किया गया था। कई बड़ी हस्तियों पर गलत टिप्पणी की गई थी। जेसिका अल्बा के ट्विटर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और समलैंगिकों के संदर्भ में भी काफी आपत्तिजनक बातें लिखी गई थी।
इसे भी पढ़ें: सबको छोड़ कर चलीं गई मिकी माउस को आवाज देने वाली आर्टिस्ट रूसी टेलर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्बा का ताजा और असली ट्वीट 20 जुलाई को पोस्ट किया गया था, जिसमें उन्होंने अपने पति और दोस्तों के साथ रात के खाने की एक इंस्टाग्राम फोटो शेयर की थी। उसके बाद यानी 27-28 जुलाई को जो भी पोस्ट किया गया था, उसे हैकर ने पोस्ट किया था। फिलहाल एक्ट्रेस जेसिका अल्बा का ट्विटर अकाउंट हैक करने के पीछे किसका हाथ है उसका पता पुलिस लगाने की कोशिश कर रही हैं।