नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2022

यूजीन। ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष बन गए जिन्होंने भालाफेंक स्पर्धा में 88 . 13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता।

भारत के लिये विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य जीता था।

फाउल से शुरूआत करने वाले चोपड़ा ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे प्रयास में 82 . 39, तीसरे में 86 . 37 और चौथे प्रयास में 88 . 13 मीटर का थ्रो फेंका।

ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 90 . 46 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि चेक गणराज्य के याकूब वालडेश को कांस्य पदक मिला।

भारत के रोहित यादव 78 . 72 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दसवें स्थान पर रहे।

प्रमुख खबरें

Tamil Nadu में जोरदार बारिश की चेतावनी, बंद करने पड़े स्कूल

LAC विवाद पर 5 साल बाद होगी स्पेशल बातचीत, मोदी के जेम्स बॉन्ड चीनी विदेश मंत्री से करेंगे मुलाकात

हम संविधान के सिपाही, न झुकेंगे, न दबेंगे, न रुकेंगे... सभापति जगदीप धनखड़ पर खड़गे ने फिर साधा निशाना

कोच्चि पहुंचे स्टालिन, वाइकोम सत्याग्रह में पेरियार की विरासत का किया सम्मान