Bihar के पश्चिम चंपारण जिले में बारातियों को ले जा रही जीप ट्रक से टकराई, तीन लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2024

बेतिया । बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र में बारातियों को ले जा रही जीप ट्रक से टकराने पर उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरवलिया चौक के निकट हुई घटना में जान गंवाने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार कुमार ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए घटना में घायल लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। 


बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरमियानी रात हुए इस हादसे में बारे में मनुआपुल थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि गोलाघाट डुमरी के निवासी दीनानाथ महतो के पुत्र की बारात बृहस्पतिवार शाम पूर्वी चम्पारण के रामगढ़वा गयी थी। उन्होंने कहा कि इस दौरान बाबू टोला गुरवलिया के समीप बोलेरो जीप ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके चलते जीप में बैठेजनार्दन यादव (50), प्रकाश यादव (55) और धर्मनाथ यादव (22) की मौत हो गयी।उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों में से तीन की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है जबकि बाकी अन्य का इलाज जीएमसीएच में किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत