राहुल गांधी की ईर्ष्या कांग्रेस के विनाश का कारण: उमा भारती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2020

सीहोर (मप्र)। राजस्थान में कांग्रेस सरकार पर आए संकट के बीच भाजपा की वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सोमवार को राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि ईर्ष्या के कारण वह युवा नेताओं को अपनी पार्टी में पनपने नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के नेताओं के बीच दरार पैदा करते हैं और पार्टी के अंदर जब संघर्ष को नियंत्रित करने में असमर्थ होते हैं तो दोष भाजपा पर डालते हैं।

उमा भारती ने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में जो घटा, राजस्थान में जो घट रहा है और घटेगा, उसके लिए राहुल गांधी जिम्मेदार हैं क्योंकि राहुल गांधी युवा नेताओं को पनपने नहीं देते हैं। वह इस प्रकार का माहौल बना देते हैं कि उनकी पार्टी के नेताओं के बीच आपस में फूट होती है। उस फूट को नियंत्रण करने की शक्ति उनमें नहीं है और इसके लिए वह हमें दोषी ठहराते हैं।’’ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की ईर्ष्या ही कांग्रेस के विनाश का कारण है और इसमें जो अच्छे लोग हमारे साथ आये हैं, उनका हम सम्मान करेंगे।

प्रमुख खबरें

छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों पर हमले की योजना बना रहे आठ नक्सली गिरफ्तार

अमित शाह ने मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

Ranjan Gogoi Birthday: सख्त और ऐतिहासिक फैसलों के लिए जाने थे पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, आज मना रहे 70वां जन्मदिन

दिल्ली में अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस, इस मौसम में सबसे कम