शपथ ग्रहण से पहले NDA में दरार, मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं होगी जदयू

By अंकित सिंह | May 30, 2019

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले ही NDA में दरार पैदा हो गया है। नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यू मोदी सरकार में शामिल नहीं होगी। वहीं यह भी खबर आ रही है कि अपना दल के किसी नेता को भी मंत्रीपद के लिए कोई फोन नहीं आया है। जनता दल यू को लेकर यह कहा जा रहा है कि शायद नीतीश की पार्टी में एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई है। इस बात की जानकारी स्वयं नीतीश कुमार ने दी

इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि जनता दल यू मोदी सरकार में 2 से 3 मंत्री पद की मांग की थी वहीं भाजपा अपने सहयोगीयों को सिर्फ एक मंत्री पद दिया जाएगा। हालांकि जनता दल यू यह कह रही है कि वह सरकार में शामिल नहीं होगी पर वह NDA का हिस्सा बनी रहेगा। 

 

प्रमुख खबरें

Maneka Gandhi और अन्य कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार से पशुओं की बलि पर रोक लगाने का आग्रह किया

ना मणिपुर एक है, ना मणिपुर सेफ है... Mallikarjun Kharge ने बीजेपी पर साधा निशाना

AAP में शामिल हुए Anil Jha, कैलाश गहलोत के इस्तीफे के सवाल को Arvind Kejriwal ने मुस्कुराकर टाला

Sri Lanka के राष्ट्रपति नयी संसद के उद्घाटन सत्र में सरकार का लिखित नीतिगत दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे