नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले ही NDA में दरार पैदा हो गया है। नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यू मोदी सरकार में शामिल नहीं होगी। वहीं यह भी खबर आ रही है कि अपना दल के किसी नेता को भी मंत्रीपद के लिए कोई फोन नहीं आया है। जनता दल यू को लेकर यह कहा जा रहा है कि शायद नीतीश की पार्टी में एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई है। इस बात की जानकारी स्वयं नीतीश कुमार ने दी
इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि जनता दल यू मोदी सरकार में 2 से 3 मंत्री पद की मांग की थी वहीं भाजपा अपने सहयोगीयों को सिर्फ एक मंत्री पद दिया जाएगा। हालांकि जनता दल यू यह कह रही है कि वह सरकार में शामिल नहीं होगी पर वह NDA का हिस्सा बनी रहेगा।