राजीव रंजन ने तेजस्वी को बताया अनुभवहीनता का शिकार, कहा- अपने नेता ही नेतृत्व को नहीं कर रहे स्वीकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 03, 2020

पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि अहंकार और अनुभवहीनता का शिकार अगर कोई राजनेता हो जाए तो उसका बेड़ा गर्क होना निश्चित है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर यह बात बिल्कुल ही सटीक बैठती है। उनके अहंकार और अनुभवहीनता के कारण उनके साथी और उनके अपने दल के नेताओं का ही उनके नेतृत्व पर से विश्वास उठता जा रहा है। इसी के परिणाम स्वरूप हम पार्टी  महागठबंधन छोड़ एनडीए में शामिल हो गई। इसी तरह कई अन्य छोटे दल भी लगातार उनके नेतृत्व पर सवाल खड़े कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना संक्रमण से 15 और लोगों की मौत, संक्रमित मामले बढ़कर 1,38,265 हुए

प्रसाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जहां उन्होंने कांग्रेस को हैसियत में रखने के लिए छोटे दलों को तरजीह दी वही आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के दबाव में आकर उन्होंने छोटे दलों को किनारे करने का जो प्रयास किया ,उस पर छोटे दल लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और तथाकथित महागठबंधन एक बड़े बिखराव की तरह बढ़ रहा है। यह तथ्य भी कम महत्वपूर्ण नहीं है कि कांग्रेस के अनुभवी नेताओं को  भी तेजस्वी यादव पर भरोसा नहीं  हो पा रहा है ,वहीं दूसरी तरफ जनता ने भी तेजस्वी यादव और तथाकथित महागठबंधन को आगामी चुनाव में करारी शिकस्त  देने का निर्णय कर लिया है।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti