By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2017
पटना। जदयू विधायक रत्नेश सदा ने राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के राज्यपाल रहे रामनाथ कोविंद का समर्थन किए जाने के संकेत दिए हैं। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जदयू विधायकों और मंत्रियों की राय जानने के लिए नीतीश के आवास पर आज आयोजित एक बैठक के बाद पार्टी विधायक रत्नेश सदा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान जदयू के कोविंद का समर्थन किए जाने का संकेत देते हुए कहा कि वे बिहार के राज्यपाल रहते हुए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए गए हैं, इसलिए हम लोग उनके साथ हैं।
यह पूछे जाने पर कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कोविंद के बारे में क्या कहा, सहरसा जिला के सोनबरसा विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक रत्नेश सदा ने नीतीश के कोविंद का समर्थन किए जाने के पक्ष में होने का दावा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कोविंद के बारे में कहा कि वे अच्छे हैं और बिहार के विकास को लेकर उनका बेहतर नजरिया है। उल्लेखनीय है कि राजग की ओर से गत 19 जून को बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर कोविंद से मुलाकात कर अपना सम्मान प्रकट किया था और मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि बिहार के राज्यपाल के रूप में उन्होंने बहुत ही बेहतरीन कार्य किया। 'मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर यह प्रसन्नता की बात है कि हमारे बिहार के राज्यपाल देश के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित हुए हैं।'
विपक्षी पार्टियों द्वारा इसको लेकर आगामी 22 जून की बैठक के पूर्व ही जदयू के कोविंद का समर्थन किए जाने का संकेत दिए जाने से विपक्षी एकता में दरार दिखने लगी है। बिहार की महागठबंधन सरकार में शामिल राजद के प्रमुख लालू प्रसाद से जदयू द्वारा कोविंद का समर्थन किए जाने का संकेत दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों की गुरुवार की बैठक में जो भी निर्णय होगा वे उसके साथ होंगे।