पटना में 12 जून को हो सकती है विपक्ष की बैठक: JDU leader

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2023

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक प्रमुख सहयोगी ने सोमवार को पुष्टि की कि विपक्षी दलों की बहुप्रतीक्षित बैठक यहां 12 जून को होने की संभावना है। बिहार के मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोध में अधिकांश दलों के इस ‘‘बेहद महत्वपूर्ण बैठक’’ में भाग लेने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘‘अब यह लगभग तय हो गया है कि भाजपा के विरोधी अधिकांश दलों की बैठक 12 जून को पटना में होगी’’। चैधरी ने कहा, ‘‘अधिकांश विपक्षी दलों का मानना है कि अगर भाजपा के विरोधी एकजुट होकर लड़ते हैं तो भाजपा 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाएगी।’’

जदयू नेता ने कहा, ‘‘‘यह सच है कि पहल हमारे नेता नीतीश कुमार ने की है लेकिन हम किसी भी श्रेय का दावा नहीं करना चाहते। विपक्षी एकता केवल इसलिए एक वास्तविकता बन रही है क्योंकि हमें समान विचारधारा वाले दलों से समर्थन मिल रहा है।’’ उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के ‘‘नौ साल बेमिसाल’’ अभियान का उपहास उड़ाते हुए कहा, ‘‘पिछले नौ सालों की पहले के समय से कोई तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि इस अवधि के दौरान देश महात्मा गांधी के आदर्शों से भटक गया।’’

सेंगोल विवाद पर चौधरी ने सरकार के इस दावे को खारिज कर दिया कि राजदंड सत्ता के हस्तांतरण का प्रतीक था। चौधरी ने बेगूसराय के पूर्व सांसद मोनाजिर हसन के जदयू से इस्तीफे पर भी प्रकाश डाला जिन्होंने रविवार को घोषणा की थी कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल हमारी पार्टी ने एक बड़ा सदस्यता अभियान चलाया था। हालांकि हसन ने अपनी सदस्यता को नवीनीकृत करने से इनकार कर दिया था। इसलिए वह जदयू के सदस्य नहीं रह गए थे।

प्रमुख खबरें

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?

संविधान, आरक्षण और डॉ अंबडेकर पर कांग्रेस की विकृत राजनीति हो रही बेनकाब

BJP को 2244 करोड़...कांग्रेस से ज्यादा डोनेशन तो BRS को मिला, देख लें 2023-24 के फंडिंग के सारे आंकड़े