NDA का हिस्सा बनी JDS, अमित शाह और जेपी नड्डा से कुमारस्वामी की मुलाकात के बाद हुआ फैसला

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Sep 22, 2023

NDA का हिस्सा बनी JDS, अमित शाह और जेपी नड्डा से कुमारस्वामी की मुलाकात के बाद हुआ फैसला

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की जनता दल (सेक्युलर) शुक्रवार को औपचारिक रूप से भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हो गई। गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से एचडी कुमारस्वामी की मुलाकात के बाद यह निर्णय हुआ है। कर्नाटक की राजनीति और 2024 चुनाव को लेकर इसे महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा सकता है। जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की। मुझे खुशी है कि जद (एस) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बनने का फैसला किया है। हम एनडीए में उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से इनकार के बाद कर्नाटक में तेज हो गया प्रदर्शन, तमिल बहुल इलाको में बढ़ाई गई सुरक्षा


 गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी इस दौरान मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जिस तरह से विकास कार्य कर रहे हैं, कोई भी पार्टी एनडीए में शामिल होने से इनकार नहीं करेगी...मैं भी उनका (जेडीएस) स्वागत करता हूं.' आगामी चुनाव में एनडीए एक बार फिर सत्ता में आने वाली है. हम कर्नाटक में सभी लोकसभा सीटें जीतने जा रहे हैं। एनडीए को मजबूत बनाने के लिए जेडीएस आज औपचारिक रूप से एनडीए गठबंधन में शामिल हो गई है और इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं... संसदीय बोर्ड और जेडीएस सीटों के बंटवारे पर फैसला लेंगे। एचडी कुमारस्वामी कहते हैं, "आज औपचारिक तौर पर हमने बीजेपी के साथ हाथ मिलाने को लेकर चर्चा की. हमने शुरुआती मुद्दों पर औपचारिक तौर पर चर्चा की है...कोई मांग नहीं है (हमारी तरफ से)।"

 

दोनों दलों के बीच गठबंधन पर बातचीत तब से सुर्खियों में है, जब भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा, जो पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य भी हैं, ने कहा था कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनावों के लिए जद (एस) के साथ समझौता करेगी। और क्षेत्रीय दल कर्नाटक में चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जिसमें कुल 28 निर्वाचन क्षेत्र हैं। भाजपा ने कर्नाटक में 2019 के लोकसभा चुनावों में 25 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि उसके समर्थन वाली निर्दलीय (मांड्या से सुमलता अंबरीश) ने एक सीट जीती थी। कांग्रेस और जद(एस) ने एक-एक सीट जीती। इस साल मई में हुए 224 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस को 135 सीटें मिलीं, जबकि भाजपा को 66 और जद (एस) को 19 सीटें मिलीं।

प्रमुख खबरें

सबूत नहीं दिखाएंगे... उप प्रधानमंत्री डार, डीजी आईएसपीआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत पर लगाया गंदा आरोप

जाति जनगणना पर बोले राहुल गांधी, सरकार को पूरा सपोर्ट, साथ ही कर दी ये बड़ी मांग

India-Pakistan Tension: भारत की आक्रमक एक्शन को देख घबराया पाकिस्तान, PoK से गुजरने वाली सभी उड़ानें कर दी रद्द

पीड़िता से दूसरी शादी को बचाव नहीं माना जा सकता, HC ने पॉक्सो के तहत सुनाई 10 साल की सजा