JD Vance ने परिजनों सहित किया Jaipur Amber Fort का दौरा, पारम्परिक अंदाज में किये गये स्वागत ने सबका मन मोहा

FacebookTwitterWhatsapp

By नीरज कुमार दुबे | Apr 22, 2025

JD Vance ने परिजनों सहित किया Jaipur Amber Fort का दौरा, पारम्परिक अंदाज में किये गये स्वागत ने सबका मन मोहा

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिजन भारत में हो रहे अपने आतिथ्य सत्कार से अभिभूत हैं। कल दिल्ली के बाद आज राजस्थान में पारम्परिक अंदाज में अपने स्वागत के बाद वेंस और उनकी पत्नी उषा बेहद खुश दिखाई दिये। हम आपको बता दें कि वेंस और उनका परिवार आज सुबह जयपुर स्थित विश्वविख्यात आमेर का किला देखने के लिए पहुंचे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वेंस का परिवार शहर में स्थित आलीशान रामबाग पैलेस होटल से रवाना हुआ और सुबह करीब 9:30 बजे आमेर के किले में पहुंचा। यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में नामित इस किले में वेंस परिवार का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। जब वे आमेर किले के मुख्य प्रांगण जलेब चौक में दाखिल हुए, तो दो सजी-धजी हथिनी चंदा और माला ने अपनी सूंड उठाकर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किले में उनकी अगवानी की और उनका स्वागत किया। वेंस ने परिवार सहित, राजस्थान की जीवंत संस्कृति की झलक पेश करने वाले कच्ची घोड़ी, घूमर और कालबेलिया सहित लोक नृत्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुति का आनंद लिया।


उपराष्ट्रपति वेंस अपने बेटे इवान और विवेक का हाथ थामे लाल कालीन पर चले, जबकि उनकी पत्नी उषा वेंस ने अपनी बेटी मीराबेल को गोद में उठाया हुआ था। ये लोग किले के प्रभावशाली प्रांगण और वास्तुकला से मंत्रमुग्ध दिखाई दिए। वेंस परिवार की इस यात्रा को देखते हुए आमेर के किले को सोमवार दोपहर 12 बजे से 24 घंटे के लिए आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था। हम आपको बता दें कि आमेर का किला शहर से करीब 11 किलोमीटर दूर, अरावली पर्वतमाला की घाटी में स्थित है। यह भव्य किला विशाल महल परिसर है जिसे हल्के पीले और गुलाबी बलुआ पत्थर और सफेद संगमरमर से बनाया गया है। किला चार मुख्य खंडों में विभाजित है, जिनके अपने अपने प्रांगण हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत में कदम रखने से पहले बड़ा खेल कर गए अमेरिकी उप राष्ट्रपति, फिर छिड़क दिया कट्टरपंथियों के जख्मों पर नमक

हम आपको बता दें कि जयपुर में अपनी राजधानी स्थानांतरित करने से पहले आमेर कछवाहा राजपूतों की राजधानी हुआ करता था। मान सिंह प्रथम ने 16वीं शताब्दी के अंत में नए महल परिसर का निर्माण शुरू किया था। राजा मान सिंह प्रथम के बाद, राजा जय सिंह प्रथम और सवाई जय सिंह द्वितीय ने समय-समय पर जरूरतों के अनुसार इसमें संशोधन और बदलाव किए। उन्होंने अपनी रुचि के अनुसार आंतरिक साज-सज्जा में भी बदलाव किए। पूरे किले का निर्माण चार चरणों में किया गया था। किले के अंदर स्थित महल राजपूत महाराजाओं और उनके परिवारों का निवास स्थान था। इसमें "दीवान-ए-आम", "दीवान-ए-खास", "शीश महल" और "सुख निवास" शामिल हैं। शीश महल प्रकाश और दर्पण प्रभाव के लिए प्रसिद्ध है। दीवारों पर कई छोटे-छोटे दर्पण लगे हैं। हॉल का निर्माण इस तरह से किया गया है कि अगर प्रकाश की एक भी किरण अंदर आती है, तो वह वहां लगे दर्पणों में परावर्तित हो जाती है, और पूरा हॉल रोशन हो जाता है।


हम आपको बता दें कि वेंस की यात्रा के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के चाकचौबंद बंदोबस्त किए गए हैं। जिन रास्तों से इनका काफिला गुजरना है वहां से यातायात भी दूसरे मार्गों से भेजा जा रहा है। आमेर का किला घूमने के बाद वेंस परिवार सहित होटल रामबाग पैलेस में लौट गये। हम आपको बता दें कि आज जयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वेंस कल आगरा आएंगे और ताजमहल का दीदार करेंगे। आगरा के पुलिस उपायुक्त नगर सोनम कुमार ने बताया, ‘‘विभिन्न अधिकारियों की सुरक्षा समन्वय बैठक हो चुकी है। सीआईएसएफ, पुरातत्व विभाग, भारतीय वायुसेना और पुलिस के अलावा एजेंसियों के साथ बैठक हुई है। मार्ग व्यवस्था की जांच की जा रही हैं। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों और स्कूली बच्चों का सत्यापन किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर भी बेहद सतर्कता बरती जा रही है।


हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने सोमवार को नयी दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता भी की थी। इसके बाद भारत और अमेरिका ने कहा था कि दोनों देशों ने पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए बातचीत में ‘‘महत्वपूर्ण प्रगति’’ की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने रक्षा, ऊर्जा और सामरिक प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक वार्ता की। ‘व्हाइट हाउस’ ने कहा कि वेंस और मोदी ने व्यापार समझौते के लिए वार्ता में ‘‘महत्वपूर्ण प्रगति’’ का स्वागत किया और वार्ता के लिए ‘‘संदर्भ की शर्तों को अंतिम रूप देने’’ की औपचारिक घोषणा की, जिसमें आर्थिक प्राथमिकताओं के बारे में आगे की चर्चाओं के लिए एक खाका तैयार हुआ। हम आपको बता दें कि मोदी ने आधिकारिक वार्ता के बाद अपने आवास सात, लोक कल्याण मार्ग पर वेंस, उनके परिवार के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया। रात्रि भोज में कई केंद्रीय मंत्री और अमेरिकी अधिकारी भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि मोदी ने वेंस को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह इस वर्ष के अंत में उनकी भारत यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

LSG vs SRH: ऋषभ पंत बारबार हो रहे हैं फ्लॉफ, संजीव गोयनका का मूड हुआ खराब

KL Rahul की टीम इंडिया में होगी ढाई साल बाद वापसी! IPL में किया बेहतरीन प्रदर्शन

खेल से दूर चले जाएंगे... विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री ने दिया चौंकाने वाला बयान

Pakistans Special 11: ज्योति मल्होत्रा ​​से लेकर देवेंद्र सिंह तक, भारत में पाकिस्तान के जासूसों की फौज?