By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 14, 2021
दुबई। श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने अपने पूर्व साथी और आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले माहेला जयवर्धने को खेल का सबसे अच्छे जानकारों में से एक करार दिया। मुरलीधरन ने जयवर्धने को लिखे खुले पत्र में उन्हें श्रीलंका क्रिकेट इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक करार दिया। मुरलीधरन ने कहा कि आपने कई शानदार पारियां खेली और हमेशा टीम में रहकर और ढेर सारे रन बनाकर खुश रहे।
मुरलीधरन ने कहा कि मुझ पर विकेट लेने का दबाव कम था क्योंकि एक बार जब आप इतने सारे रन बना देते थे, तो मेरा काम आसान हो जाता था। इसलिए आप श्रीलंकाई क्रिकेट इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। हालांकि आप इससे भी बढ़कर एक शानदार इंसान हैं तथा क्रिकेट से इतर बेहद नम्र और दयालु व्यक्ति हैं।