नियामक, पायलट मिल जुल कर करें काम: जयंत सिन्हा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2017

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि नियामक और पायलटों को आपस में मिलजुल कर काम करना चाहिये। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा कुछ पायलटों की पुलिस में शिकायत किये जाने के बीच सिन्हा ने यह बात कही है। डीजीसीए ने जेट एयरवेज, इंडीगो, स्पाइसजेट और गो एयर के 34 पायलटों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। यह शिकायत पायलटों द्वारा अपने व्हाट्सअप समूह में नियामक अधिकारियों के खिलाफ डाले गये ‘‘अश्लील’’ संदेशों को लेकर की गई है।

शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को 13 पायलटों से पूछताछ की है। सिन्हा से जब इस घटनाक्रम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया। सिन्हा ने कहा, ‘‘यह वास्तव में काफी परेशानी की बात है कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है, हम उम्मीद कर रहे हैं कि शांति से काम लिया जायेगा और मामला सुलझ जायेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि हमारे नियामकों और हमारे पायलटों के बीच सौहादपूर्ण और सहयोगात्मक माहौल में मिलजुलकर काम होना चाहिये।’’

 

प्रमुख खबरें

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर