हम एक जुलाई से जीएसटी के लिए तैयार: जयंत सिन्हा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2017

नयी दिल्ली। नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा, 'हम एक जुलाई से जीएसटी को लागू करने के लिए तैयार हैं।' हालांकि दिन में मंत्रालय ने जीएसटी क्रियान्वयन को दो महीने के लिए टालने की अपील की थी। मंत्रालय का तर्क है कि एयरलाइनों को नयी कर व्यवस्था का अनुपालन करने लिए अपनी प्रणालियों में बदलाव के लिए कुछ और वक्त की जररत है। 

उल्लेखनीय है कि माल एवं सेवा कर एक जुलाई से लागू होने वाला है और उसकी तैयारी अंतिम चरण में है। इसी पृष्ठभूमि में मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को पत्र लिखकर उससे जीएसटी क्रियान्वयन को दो महीने के लिए टालने की मांग की है। इसी पर सिन्हा ने एक ट्वीट कर कहा कि इस संबंध सभी विमानन हितधारकों से तैयारियों को लेकर चर्चा की गई है। हम एक जुलाई से जीएसटी लागू करने के लिए तैयार हैं।

प्रमुख खबरें

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर