By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2017
मुंबई। केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने आज कहा कि सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया के भविष्य को लेकर अंतर मंत्रालयी परामर्श पूरा हो गया है और कंपनी के लिए श्रेष्ठ विकल्प का फैसला केंद्रीय मंत्रिमंडल करेगा। नीति आयोग द्वारा कंपनी के पूर्ण निजीकरण का सुझाव दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर सिन्हा ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम विश्लेषण की प्रक्रिया में हैं। सिफारिशें केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास हैं और मंत्रिमंडल ही प्रक्रिया को आगे ले जाएगा।
उल्लेखनीय है कि ऋण बोझ से दबी एयर इंडिया करदाताओं के पैसे से चल रही है और सरकार इसके पुनरोद्धार के सभी विकल्पों पर विचार कर रही है जिसमें कंपनी का निजीकरण भी शामिल है। नीति आयोग ने एयर इंडिया के पूर्ण निजीकरण का सुझाव दिया है तो अन्य सुझाव एयर इंडिया की आस्तियों की बिक्री को लेकर हैं। नागर विमानन राज्यमंत्री सिन्हा ने ब्यौरा दिए बिना ही कहा कि जहां तक एयर इंडिया का सवाल है तो कई महीनों में लंबा चौड़ा विचार विमर्श हो चुका है। सिन्हा ने कहा, सभी उचित कदमों व चिंताओं को लेकर अंतर मंत्रालयी स्तर पर बातचीत हो चुकी है। इन्हें उचित रूप देकर केंद्रीय मंत्रिमंडल को पेश किया गया है जो कि विचार विमर्श की प्रक्रिया में आने पर इस पर विचार करेगा। एयर इंडिया के निजीकरण के बारे में मंत्री ने कहा कि सभी विकल्प खुले हैं और किसी श्रेष्ठ विकल्प को चुनने का फैसला केंद्रीय मंत्रिमंडल ही करेगा।