डीपी मनु पर डोपिंग का संदेह, टूट सकती है पेरिस ओलंपिक की उम्मीद, नीरज चोपड़ा को छोड़ चुके हैं पीछे

By Kusum | Jun 28, 2024

पिछले महीन एथलेटिक्स फेडरेशन कप में नीरज चोपड़ा ने जैवलियन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता। इस इवेंट के दौरान एक ऐसा भी समय था जब डीपी मनु ने नीरज को पीछे कर दिया था। मनु 82.06 मीटर के थ्रो के साथ इस इवेंट में सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे थे। मनु ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने की उम्मीद थी लेकिन अब ये मुश्किल नजर आ रहा है। मनु डोपिंग के घेरे में है और अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो उनपर बैन लगना तय है। 


डीपी मनु पंचकुला में आयोति हो रहे इंटरस्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी के निर्देश पर भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने मनु को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से रोक दिया। गुरुवार से शुरू हुई राष्ट्रीय अंतर-राज्य चैंपियनशिप के लिए शुरुआती प्रवेश सूची में थे। लेकिन बाद में जारी की गई सूची से उनका नाम हटा दिया गया। 

 

पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले थे मनु

 बता दें कि, एशियाई चैंपियनशिप 2023 में सिल्वर मेडल जीतने वाले 24 साल के इस खिलाड़ी का वर्ल्ड रैंकिंग कोटा के जरिए ओलंपिक क्वालिफिकेशन लगभग निश्चित था। मनु वर्ल्ड एथलेटिक्स रोड टू पेरिस रैंकिंग में 15वें स्थान पर थे। पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो इवेंट में 32 खिलाड़ियों को मौका मिलता है। ऐसे में रैंकिंग के लिहाज से मनु क्वालिफाई करते और देश को इस इवेंट में तीन खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलता। 


एएफआई अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने पीटीआई-भाषा को बताया कि नाडा ने महासंघ से मनु को प्रतियोगिताओं से रोकने के लिए कहा है लेकिन उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की एथलीट ने डोपिंग अपराध किया है या नहीं। सुमरिवाला ने कहा कि, ऐसा कुछ हो सकता है, लेकिन हम अभी नहीं जानते कि वास्तविक कारण क्या है।

प्रमुख खबरें

मराठा आरक्षण रिपोर्ट के खिलाफ याचिकाओं में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग आवश्यक पक्ष: उच्च न्यायालय

‘उच्छृंखल छात्र नेता’ की तरह व्यवहार कर रहे हैं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी: Uma Bharti

भाजपा उम्मीदवार आशीष जनता के सेवक नहीं, उन्होंने 135 करोड़ रुपये के ठेके लिये: Chief Minister Sukhu

UN के एक समूह ने Imran Khan को रिहा करने की मांग की, पाक सरकार ने इसे ‘आतंरिक मुद्दा’ बताया