जावेद जरीफ ने कहा, भारत को ईरान से अच्छा और भरोसेमंद दोस्त नहीं मिलेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2020

मुंबई। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत को ईरान जैसा भरोसेमंद ऊर्जा भागीदार नहीं मिलेगा। अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के साथ उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भरोसेमंद ऊर्जा स्रोत के रूप में ईरान को खोने से भारतीय अर्थव्यवस्था टिकाऊ नहीं हो पाएगी।

इसे भी पढ़ें: ईरान के सुप्रीम नेता खामनेई ने ट्रंप को बताया जोकर, कहा- दिखावटी इंसान है

 

निर्यातक संगठनों का शीर्ष निकाय फियो की बैठक में जरीफ ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि के लिये आपको और ऊर्जा तथा ऊर्जा सुरक्षा की जरूरत है। यह चिंता का विषय है। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि आपको ईरान जैसे भरोसेमंद ऊर्जा भागीदार नहीं मिल सकता।

 

चार दिन की भारत यात्रा पर आये विदेश मंत्री ने कहा कि हम अपने ऊर्जा संबंधों में राजनीति को शामिल नहीं करते और अगर हमने ऐसा किया है तो भारत के साथ हमारी कोई राजनीतिक समस्या नहीं है। हम भारत के लिये ऊर्जा के सुरक्षित स्रोत हैं।

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन विमान दुर्घटना जांच में कनाडा ने औपचारिक रूप से शामिल होने की मांग की

अमेरिका के पिछले साल पाबंदी से छूट देने से इनकार के बाद भारत ने ईरान के साथ तेल का आयात बंद कर दिया। मंत्री ने यह भी कहा कि दोनों विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग कर सकते हैं और एक दूसरे के पूरक हो सकते हैं। उन्होंने हाल में ईरान पर अमेरिका के ‘आतंकवादी हमले’ और पाबंदी लगाये जाने को डोनाल्ड ट्रंप सरकार की निंदा की। इस हमने ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर कसीम सुलेमानी की मौत हो गयी।

 

इसे भी देखें- Soleimani को क्यों मारा Trump ने, क्या एक और Gulf War झेल पायेगी दुनिया

 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा